फरीदकोट संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी हंस राज हंस का किसानों और मजदूर संगठनों द्वारा विरोध जारी है। बैसाखी के पवित्र दिन पर सादिक के पास ऐतिहासिक गुरुद्वारा जंड साहिब में माथा टेककर लौट रहे हंस राज हंस ने आज फिर विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले किसान संगठन दो बार फरीदकोट में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा साहिब में स्थानीय गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष गुरजंट सिंह बराड़, वीर सिंह व साथियों ने सिरोपाओ भेंट कर उनका स्वागत किया। उनके दौरे को लेकर किसान संगठनों के विरोध के चलते बड़ी संख्या में पुलिस तैनात की गई थी। हालांकि, उन्होंने वहां कोई संबोधन नहीं किया और न ही किसी संगठन ने वहां उनका विरोध किया।
नवरात्रि में अष्टमी क्यों होती है इतनी महत्वपूर्ण
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सभी भक्तों को बैसाखी की बधाई दी और किसानों के विरोध प्रदर्शन पर कहा कि वे भी अपने भाई हैं और सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। हमने कृषि के मुद्दे को पार्टी आलाकमान के ध्यान में लाया है और केंद्र सरकार किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर है। जंड साहिब से लौटते समय कीर्ति किसान यूनियन के नेताओं ने सादिक चौक पर उनका विरोध किया लेकिन वे बिना रुके अपने रास्ते पर चलते रहे।