Wednesday, December 24, 2025
Homeहरियाणागुरु ब्रह्मानंद जी की जयंती पर चूहड़ माजरा के विकास के लिए 21 लाख...

गुरु ब्रह्मानंद जी की जयंती पर चूहड़ माजरा के विकास के लिए 21 लाख रुपए की घोषणा

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने गुरु ब्रह्मानंद महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में उनके पैतृक गांव चूहड़ माजरा (जिला कैथल) के सर्वांगीण विकास के लिए 21 लाख रुपए देने की घोषणा की है। स्वास्थ्य कारणों वश राज्य स्तरीय समारोह में शामिल न हो पाने के बावजूद उन्होंने गुरुजी की जन्मस्थली के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए यह घोषणा की। यह राशि गांव में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार तथा जनहित से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की जाएगी।

पंवार ने बताया कि चूहड़ माजरा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण सहित अनेक जनप्रतिनिधि और संत-महात्मा उपस्थित रहे और उन्होंने गुरु ब्रह्मानंद जी के चरणों में नमन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

उन्होंने कहा कि गुरु ब्रह्मानंद जी की वाणी और शिक्षाएँ समाज को प्रेम, सामाजिक समरसता, सेवा, करुणा और त्याग का संदेश देती हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सामाजिक एकता और सांस्कृतिक पुनर्जागरण की दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसी भाव के साथ हरियाणा सरकार भी संत-महापुरुषों की जयंती राज्य स्तर पर श्रद्धा पूर्वक मना रही है। संत रविदास जी, संत कबीरदास जी, भगवान वाल्मीकि जी, बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा अन्य महापुरुषों की जयंती का आयोजन समाज में जागरूकता और प्रेरणा का मजबूत माध्यम बन रहा है।

पंवार ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में ग्रामीण बुनियादी ढांचे, सड़कों, पेयजल, रोजगार सृजन और पंचायत सुदृढ़ीकरण के क्षेत्र में तेज, पारदर्शी और परिणाम-उन्मुख कार्य हो रहे हैं। मजबूत पंचायतें ही सशक्त समाज की आधारशिला हैं और यही प्रेरणा हमें गुरु ब्रह्मानंद जी जैसे महान संतों के जीवन से प्राप्त होती है।

RELATED NEWS

Most Popular