Gurmeet Ram Rahim : रोहतक जिले की सुनारिया जेल में बंद डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने 2002 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले में राम रहीम और चार अन्य को नोटिस जारी किया है।
बता दें कि पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने इस मामले में गुरमीत राम रहीम और चार अन्य आरोपियों को सबूतों की कमी का हवाला देते हुए बरी कर दिया था। हाई कोर्ट के फैसले से असंतुष्ट सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।
10 जुलाई 2002 की शाम को गोलियां मारकर सिरसा डेरे के प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी। रणजीत सिंह की हत्या के मामले में पंचकूला सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम और अवतार सिंह, कृष्ण लाल, जसबीर सिंह और सबदिल सिंह को दोषी ठहराया था। कोर्ट ने सभी पांचों दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।