Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए निकाली...

रोहतक में गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा

रोहतक में गाय माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने के लिए बुद्धवार 14 अगस्त को संत महात्माओं और गौ रक्षको द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या व विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्षय में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा माता दरवाजा स्थित संकट मोचन मंदिर  से सुबह 10:00 बजे आरंभ हुई जिसे गाजे बाजे के साथ 1008 महामण्डलेश्वर स्वामी कपिल पूरी जी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की । संत समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर रोष व्यक्त किया  ।

उन्होंने भारत सरकार से मांग की कि जल्द एकशन लेकर हिन्दू समाज को अपद्रव्य लोगों से मुक्ति दिलाए। इस अवसर पर गो भक्तों और संत समाज द्वारा गौ माता की जय के जयकारे लगाए । यात्रा में हर चौक पर स्थापित शहीदों की प्रतिमाओं पर प्रणाम, पुष्पांजलि नमन और माल्यार्पण किया व तिरंगा यात्रा का भव्य स्वागत किया और भक्तों को जलपान और प्रसाद दिया गया। यात्रा संकट मोचन मंदिर से पुराना बस अड्डा, भिवानी स्टैंड, शांतमाई चौक, सोनीपत स्टैंड मेडिकल मोड से होते हुए शहीदी स्मारक स्थल गेट नंबर 1 एमडीयू दिल्ली बाईपास पर संपन्न हुई । जहाँ भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर अनभूतानंद सूर्यावंशी जी महाराज ने की ।
जानकारी देते हुए साध्वी मानेश्वरी देवी और महामण्डलेश्वर अनभूतानंद सूर्यावंशी ने बताया कि यात्रा में भारत माता, गौ माता, सरस्वती माता के स्वरूप में नन्हे बच्चे आकर्षित वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने कहा कि यात्रा के साथ चला 108 मीटर लम्बा का ध्वज आकर्षित का केंद्र रहा। उन्होंने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाना है। गौ माता में 33 कोटि देवी-देवताओं का वास माना जाता है।
गौ माता बचेगी तो ही हमारा हिंदू धर्म बचेगा :  अनभूतानंद सूर्यावंशी

अनभूतानंद सूर्यावंशी जी महाराज ने बताया कि यह यात्रा किसी व्यक्ति विशेष की यात्रा नहीं है बल्कि यह यात्रा पूरे जनमानस की यात्रा है। उन्होंने कहा कि हमारी गौ माता बचेगी तो यह हमारा हिंदू धर्म बचेगा। वह गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिए हस्ताक्षर सहित हरियाणा सरकार में मुख्यमंत्री नायब सैनी और भारत सरकार के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन देंगे । इस यात्रा का मकसद गांव से लेकर शहर की सड़कों पर घूम रही निराश्रित गायों और साथ ही सभी गोवंश की दशा को सुधारने के लिए यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने कहा कि गाय सनातन संस्कृति का आधार और पहचान है। गाय को राष्ट्रमाता का दर्जा दिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि हिंदू समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए केंद्र सरकार को गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा देना चाहिए। गोवध रोकने के लिए कड़ा कानून बनाया जाए जिससे जिससे गौवंश के वध पर रोक लग सके।

इस अवसर पर  महंत बाबा कमल पूरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर कर्ण पूरी जी महाराज, महामण्डलेश्वर आचार्य स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरी जी महाराज, स्वामी बलदेव जी, आचार्य योगेंद्र जी  ( अध्यक्ष गौ रक्षा दल हरियाणा), आचार्य आजाद जी  ( उपाध्यक्ष गौ रक्षा दल हरियाणा), भक्त सिंह आर्मी (गौ रक्षा दल रोहतक), स्वामी सोम प्रकाश महाराज,  ब्रह्मऋषि जी महाराज, महंत दिलबाग सिंह जी महाराज, महामण्डलेश्वर बाबा परमानंद जी महाराज व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular