Tuesday, November 25, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला...

रोहतक में 29 नवंबर से 1 दिसंबर तक पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला में आयोजित होगा भव्य गीता महोत्सव

रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार 29 नवंबर से एक दिसंबर 2025 तक स्थानीय पंडित श्रीराम शर्मा रंगशाला में जिला स्तर पर गीता महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। संबंधित विभाग गीता महोत्सव की तैयारियों को 28 नवंबर दोपहर तक पूर्ण करना सुनिश्चित करें। गीता जयंती की गरिमा के अनुरूप भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाये। महोत्सव के दौरान सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी व कर्मचारी महोत्सव स्थल पर उपस्थित रहकर गीता के अमर संदेश को सुनें। नागरिक भी इस महोत्सव में बढ़-चढक़र भागीदारी करें।

सचिन गुप्ता स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय गीता महोत्सव की तैयारियों के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे पंडित श्रीराम रंगशाला की तुरंत साफ-सफाई करवाई कर आवश्यकता अनुसार मरम्मत इत्यादि करवाये। नगर निगम द्वारा कार्यक्रम स्थल के आसपास भव्य लाइट लगवाई जाये।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार को महोत्सव के लिए ऑवर ऑल इंचार्ज नियुक्त किया गया है तथा विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को तैनात किया गया है। गीता महोत्सव में संबंधित विभागों एवं धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि महोत्सव के लिए टैंट, साउंड सर्विस, एलईडी इत्यादि लगाने का कार्य शीघ्र शुरू किया जाये।

उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि तीन दिवसीय जिला स्तरीय गीता महोत्सव के लिए प्रतिदिन के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाये। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गीता महोत्सव में श्रीमद्भागवद् गीता तथा महाभारत पर आधारित भव्य प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रतिदिन हवन यज्ञ से कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। स्कूली विद्यार्थियों व अन्य कलाकारों द्वारा गीता व महाभारत पर आधारित भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी।

उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी के साथ-साथ विद्यालयों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाये। जिला शिक्षा अधिकारी को सेमीनार की तैयारियों की जिम्मेवारी सौंपी गई।

सचिन गुप्ता ने कहा कि जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त तथा पुलिस उपाधीक्षक के साथ मिलकर शोभायात्रा का रूट निर्धारित करें। उन्होंने जिला की धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं का आह्वïान किया कि वे इस महोत्सव में बढ़-चढक़र भागीदारी करें।

उन्होंने सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र को निर्देश दिए कि वे गीता महोत्सव के दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करें तथा स्वास्थ्य वाहिनी मोबाइल बस को 29 नवंबर से एक दिसंबर तक गीता महोत्सव में तैनात कर महिलाओं की स्तन कैंसर की जांच करवाएं। इसके अलावा डॉक्टरों की टीम के साथ एंबुलेंस को भी समारोह स्थल पर लगाये।

RELATED NEWS

Most Popular