Sunday, November 24, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIMS रोहतक में 12 नवंबर को दीक्षांत समारोह, राज्यपाल बंडारू होंगे मुख्य...

PGIMS रोहतक में 12 नवंबर को दीक्षांत समारोह, राज्यपाल बंडारू होंगे मुख्य अतिथि

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा 12 नवंबर को अपने चतुर्थ दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्यपाल और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बंडारू दत्तात्रेय उपस्थित रहेंगे।

जानकारी देते हुए जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर वरुण अरोड़ा ने बताया 12 नवंबर को विश्वविद्यालय अपने दीक्षांत समारोह का आयोजन करने जा रहा है और यह विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह है। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर पर्यटन मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा , स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती राव जी, अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान हरियाणा डाॅ. सुमिता मिश्रा , महानिदेशक सशस्त्र सेना चिकित्सा सेवाएं एवीएसएम वीएसएम सर्जन वाइस एडमिरल आरती सरीन उपस्थित रहेंगे।

PGIMS 2 जून 2008 को स्थापित किया गया था। विश्वविद्यालय रोहतक शहर के केंद्र मे स्थित है इसका विशाल हरा भरा परिसर 369 एकड़ मे फैला हुआ है। यह विश्वविद्यालय अपनी गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। जहां विद्यार्थी स्वास्थ्य विज्ञान, दंत विज्ञान, उपचर्या विज्ञान, भौतिक चिकित्सा व भेषज विज्ञान आदि की उपाधियां अर्जित करते है। यहां के चिकित्सालय में अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरणों द्वारा उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाती हैं।

डॉ वरुण अरोड़ा ने बताया कि विश्वविद्यालय में 51 विभाग है और छह घटक कॉलेज का संचालन करता है अर्थात प0 भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल सांइसेज, पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ डेन्टल सांइसेस, स्वामी दयानन्द पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, कॉलेज ऑफ नर्सिंग , कॉलेज ऑफ फिजियोथेरेपी, इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ मुख्य परिसर मे स्थित है। इसके अलावा 117 संबद्ध कॉलेज है जो राज्य के विभिन्न हिस्सों मे स्थित है । घटक कॉलेजों के साथ साथ संबद्ध कॉलेजों में विभिन्न पाठ्यक्रमों मे 18000 हजार से अधिक छात्र अध्ययन कर रहे है ।

जनसंपर्क विभाग के इंचार्ज डॉक्टर उमेश यादव ने बताया कि पीजीआईएमएस को आईआईआरएफ सर्वे में टॉप मेडिकल कालेजों में 12वीं रैंक मिली, इंडिया टुडे सर्वे में 27वीं रैंक मिली वहीं एनआईआरएफ में टाॅप 50 मेडिकल कॉलेजों की श्रेणी में इसे शामिल किया गया है, इसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं क्योंकि कोई भी संस्थान सभी के सहयोग बिना उन्नति नहीं कर सकता।

परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अमरीश भागोल ने बताया कि दीक्षांत समारोह के दौरान करीब 5806 स्क्रोल पर डिग्री प्रदान की जाएगी और 32 पदक प्रदान किए जाएंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular