Saturday, April 27, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में किलोमीटर स्कीम को बढ़ाएगी सरकार, बड़े में शामिल होंगी 500...

हरियाणा में किलोमीटर स्कीम को बढ़ाएगी सरकार, बड़े में शामिल होंगी 500 बसें, रोडवेज कर्मचारी 26 को करेंगे विरोध प्रदर्शन

फिलहाल रोडवेज बेड़े में किलोमीटर योजना के तहत 500 बसें चल रही हैं। यही नहीं परिवहन विभाग की ओर से 265 नए रूटों पर प्राइवेट को परमिट देने की भी योजना तैयार की है।

चंडीगढ़। हरियाणा में किलोमीटर स्कीम के तहत रोडवेज के बेड़े में 500 नई बसों को सरकार शामिल करने जा रही है। इसके चलते रोडवेज कर्मचारी यूनियनों ने 26 नवंबर को करनाल में विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। फिलहाल 3350 बसों का बेड़ा है। अब किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बसें शामिल होंगी। हरियाणा राज्य परिवहन निदेशक की ओर से सभी रोडवेज महाप्रबंधकों को लेटर लिखकर बसों की आवश्यकता की जानकारी मांगी है।

अधिकारियों ने कहा कि निदेशक की ओर से लिखे लेटर में स्पष्ट किया गया है कि परिवहन बेड़े में किलोमीटर स्कीम के तहत 500 नई बसें शामिल की जाएंगी। जिला प्रबंधक डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी श्रेणी में से कौन सी बस की आवश्यकता है। इसकी सूचना 20 नवंबर तक मुख्यालय भिजवाएंगे। इसके लिए बाकायदा प्रोफार्मा जारी किया गया है, जिसमें महाप्रबंधक को रूट का नाम, बस श्रेणी और टिप्पणी लिखकर भेजनी होगी।

ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा ने बताया कि कर्मियों की मांगों को लेकर कई बार सरकार के साथ बातचीत हो चुकी है। जून माह में परिवहन मंत्री के साथ हुई बातचीत में अर्जित अवकाश की कटौती आदेश वापस लेने पर सहमति बनी थी, लेकिन अभी तक इसकी अधिसूचना जारी नहीं की गई। अब हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा 26 नवंबर को करनाल में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगा, वहीं 28 दिसंबर को सांकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी गई है।

उन्होंने बताया कि उनकी मुख्य मांग 265 रूटों पर नए परमिटों को रद्द करवाने के साथ कंडक्टर, ड्राइवर और कर्मशाला के कर्मचारियों की वेतन विसंगतियां दूर करवाना, ड्राइवरों के लिए अड्डा इंचार्ज का नया पद बनाकर प्रमोशन करना, जोखिम भरी ड्यूटी वाले कर्मियों को पांच हजार जोखिम भत्ता देने सहित 16 प्रमुख मांगे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular