Tuesday, January 13, 2026
Homeहरियाणाडेंगू से बचाव को लेकर एक्टिव हुई सरकार : लोगों से अपील-...

डेंगू से बचाव को लेकर एक्टिव हुई सरकार : लोगों से अपील- अपने आसपास व घरों के अन्दर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें

हरियाणा सरकार ने प्रदेश की जनता का आह्वान किया है कि वे अपने आसपास व घरों के अन्दर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें, क्योंकि बारिश के मौसम में मक्खी-मच्छर पनपते हैं जिन्हें रोकने के लिए साफ सफाई का होना बहुत जरूरी है।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मलेरिया फैलाने वाले मच्छर रुके हुए गंदे पानी में पैदा होते हैं, जबकि डेंगू फैलाने वाले मच्छर साफ पानी में पैदा होते हैं। सभी व्यक्ति पानी की टंकियों को समय-समय पर अच्छी तरह साफ करके पूरी तरह ढक कर रखें। उन्होंने सलाह दी कि डेंगू होने पर अचानक तेज बुखार; खासकर कुछ दिन बाद कम होकर फिर से तेज बुखार आना, तेज सिर दर्द, मांसपेशियों, हड्डियों तथा जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना, उल्टी, थकान होना आदि लक्षण दिखाई देते हैंं। इनमें से कोई भी लक्षण होने पर तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल में सम्पर्क करें और जांच करवाएं। चिकित्सक की सलाह से ही दवा खाएं।

उन्होंने बताया कि घर के आस-पास सफाई रखें, घरों के अन्दर व आस-पास के गड्ढों में पानी एकत्रित न होने दें। यदि कूलर प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है तो उसमें पानी एकत्रित न होनें दें। फ्रिज के नीचे रखी हुई पानी एकत्रित करने वाली ट्रे को भी प्रतिदिन खाली कर दें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें। रुकी हुई नालियों को साफ रखें ताकि उनमें पानी ठहर न सके और मच्छरों को पनपने का मौका न मिल पाए। हर रविवार घर और आस पास के क्षेत्र की सफाई करके शुष्क दिवस (ड्राई डे) मनाएं।

RELATED NEWS

Most Popular