Thursday, November 21, 2024
HomeGT एक्सक्लूसिवहरियाणा के गरीबों के लिए अच्छी खबर, अब बेचे सकेंगे बिजली, छतों...

हरियाणा के गरीबों के लिए अच्छी खबर, अब बेचे सकेंगे बिजली, छतों पर सरकार लगाएगी सोलर पैनल

चंडीगढ़। हरियाणा के गरीब परिवारों के लिए अच्छी खबर है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट में पीएम-सूर्योदय योजना का हरियाणा में विस्तार किया है। इसके तहत राज्य के एक लाख गरीब परिवार सोलर पैनल से बिजली पैदा कर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे और बची बिजली को वह ग्रिड के माध्यम से बेच भी सकेंगे। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी ने श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना शुरू की थी, जिसके तहत मध्यम और गरीब लोगों के घरों की छतों पर रूफटॉप सौर पैनल स्थापित किए जाएंगे।

केंद्र सरकार की ओर से दो किलोवाट के पैनल के लिए 60 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि राज्य के एक लाख गरीब परिवार, जिनकी औसत मासिक बिजली खपत 200 यूनिट तक है और उनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये तक है, उन्हें राज्य सरकार 50 हजार रुपये तक की अतिरिक्त सहायता योजना शुरू करेगी। इससे गरीब परिवार पीएम-सूर्योदय योजना का लाभ उठा सकेंगे और बिजली वितरण कंपनियों को बिजली बेच भी सकेंगे।

अब इन्हें भी वृद्धावस्था पेंशन मिलेगी

सीएम ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि कई वरिष्ठ नागरिक कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं लेकिन उनकी ईपीएफ पेंशन तीन हजार से भी कम है। ऐसे में उन्हें वृद्धावस्था का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ऐसे लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना में संशोधन किए जाने का एलान किया जाता है, ताकि उन्हें सरकार द्वारा दिए भत्ते और ईपीएफ पेंशन का कुल योग 3000 रुपये प्रतिमाह मिल सके।

प्रदूषण रोकने के लिए मियावाकी पौधारोपण होगा

सीएम ने बताया कि प्रदूषण रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों में मियावाकी पौधारोपण पद्धति को अपनाया जाएगा। पहले प्रत्येक जिला सघन पौधारोपण के लिए न्यूनतम 2.5 एकड़ भूमि आवंटित करेगा। इसके तहत स्वदेशी व बहुउद्देशीय पौधों की प्रजातियों को लगाने का बल दिया जाएगा।

स्मारकों के रखरखाव के लिए 100 करोड़ का प्रावधान

राज्य के संरक्षित स्थलों और स्मारकों के संरक्षण व रखरखाव के लिए सरकार ने 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। पर्यटन और विरासत क्षेत्र के लिए 242.43 करोड़ रुपये रखे गए हैं। सीएम ने कहा कि 2024-25 में गुरुग्राम व नूंह जिलों में दस हजार एकड़ भूमि पर अरावली सफारी पार्क बनाने का कार्य शुरू होगा।

अयोध्या यात्रा योजना  

सीएम ने बताया कि हरियाणा तीर्थ योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो चुका है। अयोध्या के लिए तीर्थ यात्रियों का पहला समूह मार्च के पहले सप्ताह में रवाना होगा। इसके बाद यात्रियों के समूह हर हफ्ते एक तीर्थ स्थल की यात्रा करने की योजना का लाभ उठाएंगे।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर मिलेगी सब्सिडी

राज्य सरकार ने घर-घर डिलीवरी करने वाले वर्करों के लिए एक योजना शुरू की है। इन वर्करों को इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के लिए बिना ब्याज के क्रेडिट गारंटी के साथ 45 हजार रुपये या इलेक्ट्रिक स्कूटर की वास्तविक एक्स शोरूम कीमत पर ऋण के साथ पांच हजार रुपये सब्सिडी दी जाएगी। इसके लिए वर्करों की वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये और परिवार पहचान पत्र के साथ ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकृत होना जरूरी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular