Sunday, April 28, 2024
Homeटेक्नोलॉजीरोहतक वालों के लिए खुशखबरी,हांसी -रोहतक ट्रेन का इन तीन गावों में...

रोहतक वालों के लिए खुशखबरी,हांसी -रोहतक ट्रेन का इन तीन गावों में होगा ठहराव ,रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

रोहतक।रोहतक वालों के लिए बड़ी खुशखबरी भरी खबर जारी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार हांसी -रोहतक ट्रेन का अब रोहतक के तीन स्टेशनों पर पर ठहराव होगा। जिसके लिए रेल मंत्रालय से हरी झंडी मिल चुकी है। जिसके बाद अब रोहतक के गांव बहु अकबरपुर, बहलंबा व खरकड़ा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकेगी। जिससे कि यहां के यात्रियों को इसका सीधा लाभ होगा।

बता दें कि 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए रोहतक-हांसी ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर नई लाइन का उद्घाटन किया था। इस ट्रेन के चलने का लोगों को काफी समय से इंतजार था। ट्रेन चलने के बाद भी गांव बहु अकबरपुर, बहलंबा व खरकड़ा रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं था। इसको लेकर लोगों ने रोहतक सांसद डॉ. अरविंद शर्मा के समक्ष इस मांग को रखा। जिसके बाद सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने रेल मंत्रालय के समक्ष इस मांग को रखा। इसके बाद अब रेल मंत्रालय से भी तीनों स्टेशनों पर रेल के ठहराव को हरी झंडी मिल गई है।

बहादुरगढ़ से आसौदा तक जल्द होगा मेट्रो का विस्तार
भाजपा सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने हांसी-महम-रोहतक नई रेल गाड़ी के गांव बहु अकबरपुर, बहलंबा और खरकड़ा में ठहराव की मांग की थी। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री को इस बारे में मांग पत्र भी दिया। सांसद ने बताया कि रेल मंत्रालय द्वारा ठहराव को मंजूरी दे दी है।साथ ही सांसद ने कहा कि अब बहादुरगढ़ से आसौदा मेट्रो विस्तार का कार्य गति पकडे़गा। इसके बाद सांपला तक विस्तार करवाया जाएगा। इस बारे में प्रधानमंत्री को मांग भेजी गई है, जल्द ही लोगों को यह सौगात मिलेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular