Thursday, April 10, 2025
Homeहरियाणाकिसानों के लिए खुशखबरी , कृषि नलकूपों पर लोड बढ़ाने के लिए...

किसानों के लिए खुशखबरी , कृषि नलकूपों पर लोड बढ़ाने के लिए 1 जुलाई से करें आवेदन

हरियाणा में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने गुरूवार को मंत्रिमंडल की बैठक में किसान हित में बड़ा फैसला लिया है। अब किसान कृषि नलकूपों का लोड स्वेच्छा से बढ़ा सकेंगे।इसके लिए इच्छुक किसान पहली जुलाई से 15 जुलाई, 2024 तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा, जिन किसानों को कृषि नलकूपों को पुनः बोर करना पड़ता हैं, ऐसे शिफ्ट किए जाने वाले नलकूपों के लिए सौर उर्जा की शर्त लागू नहीं होगी। इस प्रकार के नलकूलों को पहले के कनैक्शन पर ही बिजली आपूर्ति की अनुमति होगी।

समाधान शिविरों के बारे पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि समाधान शिविरों में अब तक लगभग 20,000 शिकायतें आई, जिनमें से लगभग 6000 का मौके पर ही समाधान किया जा चुका है और शेष बची शिकायतों का भी जल्द ही समाधान किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा0 अमित अग्रवाल, सूचना, जन सम्पर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक मंदीप सिंह बराड़, मीडिया सचिव प्रवीण आत्रेय के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular