Friday, November 22, 2024
Homeदिल्लीखुशखबरी : हरियाणा में 24 हजार पदों पर होंगी भर्ती , HSSC...

खुशखबरी : हरियाणा में 24 हजार पदों पर होंगी भर्ती , HSSC ने चुनाव आयोग से मांगी परमिशन

हरियाणा में युवाओं के लिए खुशखबरी भरी खबर जारी हुई है। दरअसल हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने इलेक्शन कमीशन को पत्र लिहते हुए विभिन्न विभागों में 24 हजार पदों की भर्तियों का परिणाम जारी करने की इजाजत मांगी है।

बता दें कि आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि चुनाव आयोग को 24 हजार पदों की भर्तियों का परिणाम जारी करने के लिए पत्र लिखा गया है। इसमें ग्रुप एक व दो की 1500, ग्रुप 56 व 57 के 16,500 पद और पुलिस के 6 हजार पद शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग से परमिशन मिलने के बाद इन भर्तियों का रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। इससे हरियाणा के युवाओं को विधानसभा चुनाव से पहले नौकरी मिल सकेगी।

 

बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों को लेकर आचार संहिता लगने की वजह से प्रदेश में भर्तियों के परिणाम पर लगाई थी । इसी के चलते एचएसएससी ने चुनाव आयोग से रिजल्ट जारी करने की अनुमति मांगी है. ऐसे में हो सकता है कि अगले कुछ दिनों में ही रिजल्ट जारी हो जाएँ।

वहीं इस नोटिस को लेकर हरियाणा बीजेपी ने एक्स पर पोस्ट डालते हुए कहा –

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular