Friday, May 17, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक की मण्णापुरम फाइनेंस कंपनी से लाखों का सोना चोरी, 6 कर्मचारियों...

रोहतक की मण्णापुरम फाइनेंस कंपनी से लाखों का सोना चोरी, 6 कर्मचारियों पर मामला दर्ज

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक की मण्णापुरम फाइनेंस लिमिटेड कंपनी के सिविल रोड स्थित शाखा से 15.19 लाख रुपये का गोल्ड चोरी हो गया। सोना चोरी के आरोप में कंपनी के ही छह कर्मचारियों पर लगाए हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एरिया हेड प्रदीप जैन ने शहर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरे अधीन 10 शाखाएं हैं। जब रोहतक शाखा को चेक किया तो कंपनी से शाखा के स्टाफ द्वारा तीन पैकेट गोल्ड 250.7 ग्राम सोना, जिसकी कीमत 15 लाख 19 हजार 242 रुपये चोरी हो गए। 16 मार्च को कंपनी के ऑडिटर सतेंद्र कुमार ईएमपी कोड-355568 ने सिविल रोड शाखा को चैक किया। शाखा को चेक करने पर तीन पैकेट गोल्ड कुल वजन 250.07 गायब मिले।

ब्रांच में एक ब्रांच हेड, एक सहायक ब्रांच हेड व तीन जूनियर सहायक, एक एचकेए नियुक्त हैं, जिनके पास सेफ रूम व सेफ की चाबी रहती है। मैंने उपरोक्त से तीन पैकेट बारे पूछा तो इन्होंने कोई संतोष जनक जवाब नहीं दिया। इन दोनों बीएचएबीएच ने अपने कंपनी के कर्मचारियों से मिलकर कंपनी की सिविल रोड रोहतक शाखा से सोने के पैकेट गायब किए हैं।

इनमें भिवानी जिले के गांव कितलाना ब्रांच हेड पवन कुमार, भिवानी सहायक ब्रांच हेड मोहित, रोहतक डोभ जूनियर स्टाफ आशीष, गांव गोपालपुर जिला सोनीपत जूनियर स्टाफ अनिकेत, प्रीत देशवाल, झज्जर हाउस कीपिंग असिस्टेंट अनिता के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular