Thursday, May 2, 2024
Homeहरियाणा100 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

100 एकड़ गेहूं की फसल जलकर हुई राख

- Advertisment -
- Advertisment -

Gohana: बीती रात गोहाना (Gohana) में काफी तेज आंधी आयी। इस आंधी की वजह  कथुरा धनाना, कुथरा गांव और रोहतक जिले के चिड़ी गांव में खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। तीनों गांवों में 100 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने आनन-फानन में फायर बिग्रेड को आग लगने की सूचना दी। साथ ही खुद भी आग बुझाने का प्रयास किया। किसी तरह से आग  पर काबू पाया गया।

बिजली के तारों में सपार्किंग होने से खेतों में लगी आग (Gohana)

किसानों का कहना है कि तेज आंधी में खेत के ऊपर से जा रहे बिजली के तारों में सपार्किंग होने के कारण खेतों में आग लग गई। साथ ही किसानों ने आरोप लगाया है कि  बिजली की लाइन जो खेतों से ऊपर से होकर जा रही थी, उसकी तार काफी ढीली थी। कल जिस तरह से तेज आंधी आयी उसके कारण बिजली लाइन की तार आपस में टकराई और स्पार्किंग हुई। जिसके कारण गेंहू की फसल में आग लग गई।  आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि देखते ही देखते 100 एकड़ से ज्यादा फसल को उसने अपनी चपेट में ले लिया।

किसानों ने कर्ज लेकर की थी गेहूं की खेती 

एक किसान ने कर्ज पर रुपए लेकर 11 एकड़ खेत में गेहूं की फसल की थी। पहले तो बेमौसम बारिश से फसल की बर्बादी हुई वहीं जो फसल बची थी वो आग लगने से बर्बाद  हो गई। किसानों ने खड़ी गेहूं की फसल में आग लगने के मुआवजे की मांग सरकार से की है।

फतेहाबाद के खेतों में भी लगी आग 

तेज आंधी के कारण फतेहाबाद में भी कई स्थानों पर कई खेतों में आग लग गई। तेज हवाओं के कारण आग बढ़ती चली गई। जिससे काफी एकड़ में गेहूं का भूसा आग की भेंट चढ़ गया।  तेज हवाओं के चलने से भूना के खैरी रोड की तरफ के खेतों में भयंकर आग लग गई। आग कई एकड़ में फैली और गेहूं निकालने के बाद बचा भूसे में लग गई।

ये भी पढ़ें- पंचकूला में बच्चों से भरी स्कूली बस पलटी

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular