Wednesday, December 24, 2025
Homeखेल जगतइंडो नेपाल इंटरनेशनल सीरीज में गोयनका का स्वर्णिम प्रदर्शन

इंडो नेपाल इंटरनेशनल सीरीज में गोयनका का स्वर्णिम प्रदर्शन

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग की स्केटिंग टीम ने इंडो – नेपाल सीजीएडीएफ गेम्स इंटरनेशनल सीरीज में स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

यह प्रतियोगिता नेपाल के पोखरा शहर में आयोजित की गई थी जिसमें समस्त भारत और नेपाल के स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। रेहान, रेयांश, आरव रमन, अर्नव ,अवि, प्रिंस और मानवीर ने स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता में स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की।
उल्लेखनीय बात यह है कि इंडो नेपाल एसजीएडीएफ गेम्स अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा मान्यता प्राप्त प्रतियोगिता है जिसमें स्कूली छात्र अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते रहे हैं।

इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने स्केटिंग कोच श्री शिव को हार्दिक बधाइयां देते हुए कहा कि उनके दिन रात के प्रयासों ने इन बच्चों में जीतने की ललक पैदा की है।

प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने बताया कि ऐसा कोई भी दिन नहीं जाता जब हमारे छात्र हमें उन पर गर्व नहीं करवाते हैं।
सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने सभी विजेताओं एवं कोच का हार्दिक अभिनंदन करते हुए उन्हें सदैव आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दी।

RELATED NEWS

Most Popular