Tuesday, October 7, 2025
Homeखेल जगतरोहतक फुटबॉल प्रीमियर लीग में गोयनका की फुटबॉल टीम चैंपियन

रोहतक फुटबॉल प्रीमियर लीग में गोयनका की फुटबॉल टीम चैंपियन

जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल की फुटबॉल टीम ने पहली रोहतक फुटबॉल प्रीमियर लीग(RFPL) चैंपियनशिप जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है।

यह चैंपियनशिप किंग्स कॉलेज में आयोजित की गई थी जहां समस्त रोहतक की अनेकों स्कूलों की टीमों ने भाग लिया था। फाइनल मुकाबले में स्कॉलर रोज़री स्कूल को 2-1 से हराकर, गोयनका की फुटबॉल टीम ने लीग जीत ली। इस मुकाबले में निशांत और ऐडी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

साथ ही विजेता टीम को 200 डाॅलर की राशि भी प्रदान की गई।

इस अप्रतिम उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर श्री विक्रांत मायना एवं श्रीमती सान्या मायना ने कोच पंकज को हार्दिक बधाइयां देते हुए बच्चों की हौसला अफजा़ई की । प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने कहा कि पहली रोहतक फुटबॉल प्रीमियर लीग चैंपियनशिप जीतना बच्चों के समर्पण, उचित मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत का फल है।
सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने बताया कि रोहतक फुटबॉल प्रीमियर लीग एक शानदार पहल है जो छात्रों में फुटबॉल के प्रति रुचि को बढ़ावा दे रही है।

RELATED NEWS

Most Popular