Sunday, May 19, 2024
Homeदेशअब देवी मां को भी सरकारी स्कीम का फायदा, खाते में आयेगी...

अब देवी मां को भी सरकारी स्कीम का फायदा, खाते में आयेगी इतनी रकम

- Advertisment -
- Advertisment -

Goddess Chamundeshwari : क्या आपने कभी सुना है कि सरकार के द्वारा देवी-देवताओं की भी आर्थिक मदद की जाती है। नहीं ना लेकिन कर्नाटक में ऐसा होने वाला है। मैसूरु की प्रमुख देवी मां चामुंडेश्वरी (Goddess Chamundeshwari) को सरकारी स्कीम का फायदा मिलने वाला है। कर्नाटक सरकार की गृह लक्ष्मी स्कीम के तहत देवी मां के खाते में हर महीने 2 हजार रुपए आयेंगे।

गृह लक्ष्मी स्कीम के तहत एपीएल/बीपीएल कार्ड वाले परिवारों की महिला मुखिया को दो हजार रुपये दिए जाते हैं। लाभार्थियों में देवी मां चामुंडेश्वरी का नाम भी सम्मलित है। कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य और कांग्रेस के स्टेट मीडिया सेल के उपाध्यक्ष दिनेश गूलीगौड़ा ने अपील की थी कि देवी मां को भी इस स्कीम का फायदा दिया जाये। उन्होंने कहा था कि स्कीम के तहत हर महीने देवी मां चामुंडेश्वरी को भी दो हजार रुपये दिए जाये। दिनेश की इस अपील पर कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख शिवकुमार भी  राजी हो गए हैं। उन्होंने महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर को हर महीने मां चामुंडेश्वरी के मंदिर के बैंक अकाउंट में दो हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में फर्जी डॉक्टरों का डरावना सच आया सामने, मरीजों को कैसे जाल फंसाया जाता था जाल में

दिनेश गूलीगौड़ा जानकारी देते हुए कहा कि डिप्टी सीएम ने मेरे खत का तुरंत जवाब दिया और लक्ष्मी हेब्बालकर को अपने डिपार्टमेंट से या व्यक्तिगत रूप से देवी मां के लिए हर महीने दो हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular