girl kissed mirror : साफ-सफाई पसंद करने वालों के लिए कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. मॉल से लेकर ऑफिस तक में उन लोगों को कई बार उन्हें टॉयलेट जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें गंदगी फैलाने में ही मजा आता है.
आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की पब्लिक टॉयलेट में जाकर अक्सर गंदी हरकत करती. वो लड़की आइने के सामने अपने होंठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद शीशे पर एक किस (Kisses on Mirror) कर देती थी. शीशा गंदा हो जाता था.
इसके बाद लड़की बेशर्मी से मुस्कुराती हुई वॉशरूम से बाहर निकल जाती. उस नजारे को देखकर बाथरूम साफ करने वाले सफाईकर्मी की परेशानी बढ़ जाती.
ऐसे में सफाईकरने वाले लड़के ने लड़की को ऐसा सबक सिखाया, जिसे वो जिंदगीभर नहीं भूल सकती. हालांकि, यह वीडियो सिर्फ सोशल मैसेज देने के उदेश्य से बनाया गया है.
वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर उमेश जयसवाल (Umesh Jaiswal) ने शेयर किया है. वीडियो का कैप्शन है, ‘अब मत करना कभी.’ इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाथरूम से एक लड़की जैसे ही बाहर निकलती है, तभी सफाईकर्मी लड़का अंदर जाता है. लड़की बेशर्मी से मुस्कुराती है,
लेकिन सफाई करने वाले लड़का परेशान हो जाता है. लड़की ने बाथरूम के पूरे शीशे को अपने लिपस्टिक लगाए होठों से किस (Kiss) कर भर दिया है. लड़का माथा पकड़ लेता है. वो किसी तरह आइने को दोबारा साफ करता है. लेकिन लड़की अगले दिन भी अपनी हरकत से बाज नहीं आती.
लड़का दोबारा शीशे की सफाई करता है. लेकिन सफाई करने वाले लड़के ने लड़की को सबक सिखाने का फैसला ले लिया. अगले दिन लड़की जैसे ही बाथरूम में घुसती है. लिपस्टिक लगाती है और आइने को किस करती है, तभी सफाईकर्मी लड़का वहां पहुंच जाता है.