रोहतक आईएमटी फेस- 3 में लगभग 19-20 वर्षीय युवती का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही आईएमटी थाना पुलिस व एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। युवती रोहतक की एक कॉलोनी की निवासी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को रोहतक पीजीआई में भेजा है। दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
मिली जानकारी के अनुसार, एक युवक घूमने के लिए गया हुआ था, तो उसने आईएमटी फेस 3 की सड़क के किनारे एक युवती का शव पड़ा हुआ दिखा। जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी। सूचना पर आईएमटी थाना पुलिस पहुंची। इसके बाद एफएसएल की टीम ने भी माैके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए ।
पुलिस ने आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने का प्रयास किया लेकिन कामयाबी नहीं मिली। पुलिस को युवती के पास से एक पर्स व मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसके बाद युवती की पहचान हो सकी।
आईएमटी थाना के एसएचओ दिलबाग सिंह जानकारी देते हुए।
आईएमटी थाना के एसएचओ दिलबाग सिंह ने बताया कि युवती की उम्र लगभग 20 साल है। जांच में अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। युवती के मुंह से झाग भी निकल रहा था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हु़ई है।
वहीं पुलिस जानकारी के अनुसार, युवती रविवार सुबह बिना बताए घर से कही चली गई थी। इस मामले में घर वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना ओल्ड सब्जी मंडी रोहतक में दर्ज कराई हुई थी।