रोहतक। रोहतक में पुलिस कर्मियों की व्यस्त ड्यूटी को देखते हुए पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारिक सदस्यों को ग़दर-2 फिल्म दिखाई जाएगी। रोहतक रेंज के IG राकेश कुमार आर्य द्वारा पुलिसकर्मियों के लिए यह व्यवस्था हुडा कंपलेक्स मूवी थिएटर में की गई है। मंगलवार 22 अगस्त को दोपहर तीन बजे ग़दर-2 मूवी का शो दिखलाया जायेगा।
पुलिस प्रवक्ता चमनलाल ने बताया कि पुलिस महा निरीक्षक रोहतक मंडल राकेश कुमार आर्य ने पुलिस कर्मचारियो व उनके परिजनों के मनोबल को बढ़ाने और कर्मचारियों व उनके परिजनों के बीच और बेहतर तालमेल करने के मद्देनज़र ग़दर-2 फ़िल्म दिखाने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग कि व्यस्त दिनचर्या होती है। जिसके कारण कई बार वे अपने परिवार को भी समय नहीं दे पाते है। इसके साथ साथ वे अक्सर बहुत मानसिक दबाव वाली परिस्थितियों में भी काम करते है। ऐसी परिस्थिति में पुलिस महानिरीक्षक के इस कदम से न सिर्फ़ पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा बल्कि वे अपने परिजनों के साथ भी एक अच्छा व सकारात्मक समय बिता पायेंगे।