Saturday, October 19, 2024
Homeहरियाणारोहतकहिंदी ओलिंपियाड में जीडी गोयनका के छात्रों ने जीते मेडल

हिंदी ओलिंपियाड में जीडी गोयनका के छात्रों ने जीते मेडल

रोहतक। हिंदी ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2023 में जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग के छात्रों ने 11 स्वर्ण , 3 रजत और 2 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया। ऋषभ, वियान, चिराग (कक्षा 1), आदया (कक्षा 3), अन्वी (कक्षा 4) , आशवी (कक्षा 5), दक्ष (कक्षा 6), वंश हुड्डा(कक्षा 7) , अल्बर्ट (कक्षा 8)अभी मलिक (कक्षा 9)और जैनब प्रवीण (कक्षा 10)प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता रहे। अंगद (कक्षा 4),भूमिका (कक्षा 5) व वेदांश (कक्षा 9)ने रजत पदक जीता तो वहीं पूरव दलाल (कक्षा 2) व इबाद(कक्षा 5) इकबाल कांस्य पदक विजेता रहे।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्या महोदया श्रीमती सान्या मायना व उपप्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड के लिए बच्चे कड़ी मेहनत कर रहे हैं जिसका श्रेय स्कूल की हिंदी टीजीटी श्रीमती लकी एवं श्रीमती उपासना को जाता है जिन्होंने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के निदेशक महोदय विक्रांत मायना एवं सह निदेशक हिमांशु गुप्ता ने सभी विजेताओं को उनके उत्तम प्रदर्शन पर हार्दिक बधाइयां देते हुए राजभाषा हिंदी के प्रति अपना प्रेम व निष्ठा सदैव बनाए रखने का आशीर्वाद दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular