जीडी गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के सीनियर वर्ग के कक्षा 10वीं के छात्र वैभव अग्रवाल ने स्मार्ट गोट टैलेंट प्रतियोगिता में इंस्ट्रूमेंट ड्रम्स में सोलो परफॉर्मेंस देते हुए सेमीफाइनलिस्ट बनकर स्कूल का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता डीएलसी सुपवा, रोहतक में आयोजित की गई थी, जिसमें समस्त हरियाणा से प्रतियोगियों ने विभिन्न श्रेणियों में भाग लिया था।
वैभव ने ड्रम्स पर अपने वाद्य कौशल को प्रदर्शित करते हुए वहां उपस्थित सभागणों का मन मोह लिया। स्कूल के निदेशक श्री विक्रांत मायना और श्रीमती सान्या मायना ने वैभव की अप्रतिम प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि सह पाठयक्रम गतिविधियां छात्रों को शारीरिक रूप से सक्रिय रखती हैं और उनके स्वास्थ्य को बेहतर बनाती हैं।
प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने बताया कि यह गतिविधियां छात्रों को अपनी भावनाओं को नियंत्रित करने और आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करती हैं। सह निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता ने वैभव की प्रतिभा और उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में और भी अच्छा करने के लिए प्रोत्साहित किया।
वैभव की इस उपलब्धि से न केवल स्कूल का नाम रोशन हुआ है, बल्कि अन्य छात्रों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रेरित किया है।