Saturday, November 16, 2024
Homeधर्मभूलकर भी अधूरे ना छोड़ें ये काम, मौत के दरवाजे पहुंचा देगी...

भूलकर भी अधूरे ना छोड़ें ये काम, मौत के दरवाजे पहुंचा देगी गलतियां

Garuda Purana : हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण का बहुत अधिक महत्व है। अक्सर जब घर में किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो गरुड़ पुराण का पाठ किया जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से मृत इंसान की आत्मा को बैंकुंठ में स्थान मिलता है। गरुड़ पुराण में पुण्य कर्म करने, अच्छी आदतों को अपनाने आदि के बारे में बहुत महत्‍वपूर्ण बातें बताई गईं हैं जिनका पालन करने से इंसान का जीवन सुखी हो जाता है।

गरुड़ पुराण में बताई गई कुछ बातों के बारें में बताने जा रहे हैं जिनका पालन करना बहुत जरुरी है नहीं तो आप परेशानियों में पड़ सकते हैं।

इन कामों को कभी भी अधूरा ना छोड़े 

बीमारी – अच्छा स्वास्थ्य इंसान की सबसे बड़ी दौलत होता है। अगर आपको या घर के किसी सदस्‍य को छोटी सी भी शारीरिक समस्‍या हो तो उसकी अनदेखी नहीं करनी चाहिए। नहीं तो इलाज में देरी बड़ी बीमारी का रूप ले लेगी और इससे ना केवल कष्‍ट भुगतना पड़ेगा, बल्कि धन और समय का नुकसान भी होगा। समय पर सही इलाज ना मिलने से व्‍यक्ति की मृत्‍यु तक हो सकती है। लिहाजा बीमारी के इलाज को अधूरा ना छोड़ें, बल्कि पूरी तरह स्‍वस्‍थ होने तक इलाज करायें।

आग- एक छोटी सी आग की चिंगारी सब कुछ तहस-नहस कर सकती है। कहीं पर थोड़ी सी भी आग लग जाए तो इसे अनदेखा न करें, बल्कि इसे पूरी तरह से बुझायें। नहीं तो ये विकराल रूप लेकर भारी नुकसान करा सकती है।

कर्ज- कर्ज लेने से वैसे तो हर किसी को बचना चाहिए।  लेकिन जब जरुरत हो तो कर्ज लेना पड़ता। आप जब भी कर्ज लें तो उसे जल्दी चुकाने की कोशिश करें। अगर कर्ज को निश्चित अवधि के अंदर ना चुकाया जाए तो ब्‍याज बढ़ता ही जाएगा और आप आर्थिक बोझ तले दब जायेंगे। ऐसी स्थिति में आप इससे कभी उबर ही ना पायें। ऐसे हालात ना केवल आपको आर्थिक तौर पर कमजोर बनायेंगे। बल्कि आपकी मानसिक-शारीरिक सेहत, पारिवारिक जीवन, करियर आदि सभी पर नकारात्‍मक असर डालेंगे।

ये भी पढ़ें- साल के आखिरी चंद्रग्रहण पर इन राशियों पर होगी धन की बारिश

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular