Saturday, May 18, 2024
HomeहरियाणारोहतकSYL के मुद्दे पर आप पार्टी ने जिम्मेवारी लेने से किया इंकार,...

SYL के मुद्दे पर आप पार्टी ने जिम्मेवारी लेने से किया इंकार, जाने क्या कहा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने

- Advertisment -

पानी देने की बात पर केंद्र सरकार पर फोड़ा ठीकरा, कहा केंद्र की जिम्मेदारी सभी राज्यों को दे पानी-कांग्रेस और बीजेपी पर बोला हमला कहा जनता ने बहुत दिए इनको मौके नहीं किए जनता के काम

- Advertisment -

रोहतक। SYL का मुद्दा आम आदमी पार्टी के गले की फांस बनता जा रहा है, ना निगले बनता है ना उगले बनता है। संगठन निर्माण की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने एस वाई एल के मुद्दे पर साफ जवाब न देकर सारे विवाद के लिए केंद्र को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को चाहिए कि वह पंजाब को भी पानी दे और हरियाणा को भी पानी दे।

हरियाणा कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इनको लोगों ने काफी मौके दिए हैं लेकिन यह सभी दल लोगों की उम्मीद पर खरा नहीं उतरे हैं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि केंद्र की सरकार केजरीवाल को खत्म करने के लिए कई तरह के षड्यंत्र रच रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के धर्म पर चुनाव लड़ेगी । आम आदमी पार्टी इसराइल और हमास मामले पर केंद्र सरकार की नीति के साथ है। और वह किसी भी तरह से आतंकवाद के समर्थन में नहीं है।

आज संगठन निर्माण के लिए रोहतक स्थित एक निजी बैंकट हॉल में जिला रोहतक के ब्लॉक लेवल के पदाधिकारी की बैठक ली गई थी। इस बैठक में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक, हरियाणा के प्रदेश प्रभारी डॉक्टर सुशील गुप्ता, हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांढा और डॉक्टर अशोक तंवर मुख्य रूप से उपस्थित थे । बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए संदीप पाठक ने कहा कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी का संगठन बन चुका है और आम आदमी पार्टी अब चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के लोगों ने कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी को काफी मौके दिए हैं लेकिन इन्होंने हरियाणा में लोगों के लिए काम नहीं किया। इसलिए अब लोग आम आदमी पार्टी को चाहते हैं। एस वाई एल के मुद्दे पर उन्होंने आम आदमी पार्टी के पक्ष का सीधा जवाब ना देते हुए इस मामले का ठीकरा केंद्र सरकार पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बाहर देश में जाकर बड़ी-बड़ी हाकते हैं उन्हें चाहिए कि वह सभी राज्यों को समान रूप से पानी दें हरियाणा को हरियाणा का हक का पानी मिलना चाहिए और पंजाब को पंजाब के हक का पानी मिलना चाहिए ।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार केजरीवाल को राजनीतिक तौर पर खत्म करना चाहती है इसलिए सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर उनके खिलाफ षडयंत्रचे जा रहे हैं। आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी इंडिया गठबंधन के धर्म के अनुसार ही लोकसभा चुनाव लड़ेगी। जहां तक इसराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध पर आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार की नीति के साथ है और आम आदमी पार्टी नहीं चाहती कि किसी भी आतंकवादी संगठन का किसी भी तरीके से समर्थन हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular