रोहतक। हरियाणा की सबसे सुरक्षित सुनारिया जेल से गैंगवार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां कुछ कैदियों ने मिलकर तिहाड़ जेल से लाए गए राहुल उर्फ़ बाबा नाम के कैदी पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। राहुल बाबा पर प्लोटरा गैंग के 4 गुर्गों ने मिलकर तेज धारदार हथियारों से जानलेवा हमला किया गया है। वारदात शुक्रवार देर शाम की है। हमले में राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके चलते उसे पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। राहुल को गुरुवार को ही तिहाड़ जेल से रोहतक जेल लाया गया था।
इस मामले में पुलिस ने प्लोटरा गैंग के चार आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं एमएलआर के अनुसार राहुल उर्फ बाबा पर 8 जगह चोटें लगी हैं। वारदात उस समय हुई जब रोहतक के गांव खिड़वाली हाल रोहतक शहर की हनुमान कॉलोनी निवासी राहुल उर्फ बाबा कैंटीन की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जेल में बंद बंदी रोहतक के गांव किलोई खास निवासी भगत सिंह उर्फ भगता, गांव मोखरा निवासी सोहित उर्फ रैंचो, झज्जर के छारा निवासी अरुण उर्फ भोलू तथा मोखरा खास निवासी विक्रांत ने मिलकर राहुल उर्फ बाबा पर सुआनुमा तेजधार हथियार से हमला कर दिया।
गैंगवार में राहुल बाबा के सिर, कमर व मुंह आदि पर चोटें आई हैं। जेल प्रशासन ने काफी कठिनाइयों के बाद बंदियों को अलग-अलग किया। वहीं राहुल उर्फ बाबा को उपचार के लिए जेल के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं हवालाती बंदियों को सुरक्षा वार्ड में बंद कर दिया। आपको बता दें राहुल उर्फ बाबा पर रोहतक सहित अन्य आसपास के जिलों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनकी आपस में रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश में यह इस वारदात को अंजाम दिया है। सुनारिया जेल अधीक्षक की ओर से इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसमें चारों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखा गया है।
पुलिस के मुताबिक बदमाश राहुल उर्फ बाबा के खिलाफ हत्या व हथियार सप्लाई करने सहित अन्य धाराओं के तहत सोनीपत व रोहतक के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं। जो 5 हजार का ईनामी बदमाश भी रहा है। करीब सालभर पहले अधिक सक्रिय हुआ था। राहुल बाबा के खिलाफ रोहतक के बहुअकबरपुर थाना एरिया के गांव गद्दी खेड़ी में फायरिंग की थी। वहीं दूसरे मामला हथियार सप्लाई का है। तीसरा मामला सुनारिया के पास जिम संचालक की हत्या मामले में हथियार सप्लाई किए थे। आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा गोहाना में हत्या का दर्ज है, जिसमें यह आरोपी था। वहीं शिवाजी कॉलोनी व आइएमटी थाना में एक-एक लड़ाई-झगड़े के मामले दर्ज हैं। वहीं सिटी थाने में एक हवाई फायरिंग का मामला दर्ज हैं।
बता दें रोहतक की सुनारिया जेल को सुरक्षा के लिहाज से हरियाणा की सबसे सुरक्षित और महत्वपूर्ण जेल माना गया है। साध्वी दुष्कर्म केस में सजा काट रहा सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख राम रहीम भी इसी जेल में बंद है। राम रहीम को अपने डेरे की साध्वियों के यौन शोषण से जुड़े केस के साथ-साथ पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और डेरा मैनेजर रणजीत सिंह की हत्या से जुड़े दोनों मामलों में सजा हो चुकी है।