रोहतक। रोहतक में बिजली बिल के नाम पर एक बार फिर साइबर ठग सक्रिय हो गए हैं। ऐसा ही एक मामला सेक्टर 36ए निवासी LIC कर्मचारी से धोखधड़ी करने का सामने आया है। कर्मचारी के फोन पर बिजली बिल का रात में मैसेज आया था। वहीं उसने मैसेज सुबह देखा। जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 41650 रुपए कट जाने का मैसेज आया। पीड़ित एलआईसी कर्मचारी ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।
रोहतक के सेक्टर 36ए निवासी अशोक सैनी ने पुरानी सब्जी मंडी थाना में ठगी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह एलआईसी में कार्यरत है। 27 मार्च को उसके नंबर पर रात को वाट्सअप के माध्यम से बिजली बिल प्राप्त हुआ। उस मैसेज को सुबह देखा था। उसके बाद वह राजीव कॉलोनी में एलआईसी का काम कर रहा था। इसी दौरान दोपहर को मैसेज आने लगे। विभिन्न एप से मैसेज प्राप्त हुए। इसके बाद पहला 30 हजार रुपए कटने का मैसेज मिला। वहीं एक मिनट बाद 11 हजार 650 रुपए कटने का मैसेज मिला।
उन्होंने बताया कि उनके क्रेडिट कार्ड से 41 हजार 650 रुपए काटे गए हैं। इसके बाद बैंक में शिकायत करवा दी। वहीं साइबर ठगी की हेल्प लाइन नंबर पर भी शिकायत दी। उसने आरोप लगाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके उसके क्रेडिट कार्ड से निकाले हैं। जिसके बाद मामले के शिकायत पुलिस को दे दी। पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ ठगी का केस दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।