Rohtak News: रोहतक पुलिस की टीम ने टास्क के नाम पर 23 हजार रुपये की ठगी की वारदात को हल करते हुए वारदात में शामिल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को पेश अदालत किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
प्रभारी थाना लाखनमाजरा निरीक्षक समरजीत सिंह ने बताया कि 20 जनवरी 2025 को लाखनमाजरा निवासी बबीता की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 21 नवंबर 2024 को बबीता के पास टेलीग्राम पर मैसेज आया कि 23 हजार रुपए इनवेस्ट करने पर डबल रुपए मिलेंगे। बबीता के पास उन्होने स्कैनर भेज दिया। बबीता ने 23 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। जिसके बाद लिंक भेजकर बबीता को टास्क पूरा करने को कहा। जिसके बाद उन्होंने बबीता को कहा कि 68 हजार रुपए और लगाने पड़ेंगे। जिसके बाद सारे रुपए डबल हो जाएंगे। बबीता को पता चला कि उसके साथ टास्क के नाम पर ठगी हुई है।
मामले की जांच स.उप.नि. प्रवीण द्वारा की गई। जांच के दौरान आरोपी अमन पुत्र जितेन्द्र निवासी डूण्डलोद नवलगढ जिला झुंझनु, राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है।