Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में इग्नू ओपन की परीक्षा में फर्जीवाड़ा, दूसरे की जगह पेपर...

रोहतक में इग्नू ओपन की परीक्षा में फर्जीवाड़ा, दूसरे की जगह पेपर देते पकड़े दो छात्र

- Advertisment -

जांच के दौरान पता चला कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के गांव जागनो निवासी अमित शर्मा की जगह हरकेश निवासी नौरंगाबाद, जिला भिवानी व अनिल दत्त निवासी ठाकुर पुरा, हरीनगर सेक्टर, कठुआ, जम्मू-कश्मीर की जगह साहिल निवासी नौरंगाबाद, जिला भिवानी पेपर दे रहा है।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के महम में इंदिरा गांधी नेशनल ऑपन यूनिवर्सिटी की स्नातक व स्नातकोत्तर की वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। इस दौरान स्नातक की परीक्षा के दौरान फर्जीवाड़ा सामने आया है। परीक्षा के दौरान जम्मू-कश्मीर के दो छात्रों की जगह भिवानी जिले के गांव नौरंगाबाद के छात्र परीक्षा दे रहे थे। परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने चारों के खिलाफ महम थाने में केस दर्ज कराया है।

पुलिस को दी शिकायत में परीक्षा केंद्र अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की तरफ से महम स्थित सत्या साइंसेस एंड मेडिकल सोशल वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी में परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जहां दूसरे राज्यों के छात्र भी परीक्षा देने आ रहे हैं। वीरवार को सांयकालीन सत्र में बीए का सोशल स्टडी ऑफ सोसायटी का पेपर था। जांच के दौरान पता चला कि जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के गांव जागनो निवासी अमित शर्मा की जगह हरकेश निवासी नौरंगाबाद, जिला भिवानी व अनिल दत्त निवासी ठाकुर पुरा, हरीनगर सेक्टर, कठुआ, जम्मू-कश्मीर की जगह साहिल निवासी नौरंगाबाद, जिला भिवानी पेपर दे रहा है।

परीक्षा केंद्र अधीक्षक ने हरकेश व साहिल को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जबकि जिनके पेपर थे, वे युवक अभी हाथ नहीं आए हैं। महम थाना प्रभारी राकेश सैनी ने कहा कि आरोपी छात्रों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूछताछ कर रहे हैं। जल्द उन छात्रों से भी पूछताछ की जाएगी, जिनका पेपर था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular