Cyber Crime : पुलिस ने एप के जरिये नकली मैसेज भेजकर दुकानदार से धोखाधड़ी करने के अन्तर्राज्यीय गिरौह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला के मार्ग निर्देश में अपराध अन्वेषण शाखा-1 की टीम ने एप के जरिये नकली मैसेज भेजकर दुकानदार से धोखाधड़ी करने के आरोपी जोरावर उर्फ़ जोरा वासी सीवन जिला कैथल, अंकुश वासी पीडल जिला कैथल व शेखर बाबा वासी सीवन जिला कैथल को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 7 फरवरी को थाना शहर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में सुरेश कुमार वासी वशिष्ट कालोनी कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसकी अग्रसेन चौक मोहन नगर के पास सिंगला गिफ्ट एण्ड जनरल स्टोर के नाम से दुकान है। 6 फ़रवरी को समय करीब 7.30 बजे सुबह उसकी दुकान पर दो आदमी आए। उन्होंने उससे 5/5 हजार रुपये के तीन हार, 20 हजार रुपये नकद लिए। उन्होंने कहा कि 35 हजार और 800 रुपये हार बनवाने के कुल 35 हजार 800 रुपये ऑनलाइन कर देते है। फिर उसके मोबाइल पर 35 हजार 800 रुपये का टेक्स्ट मैसिज आया और उन्होंने भी अपने फोन से पैसे भेजने बारे मैसिज दिखाया और चले गए। बाद में उसने दोबारा चैक किया तो मैसैज फरोड थे। दिनांक 7 फरवरी तक भी उसके अकाउंट में पैसे नहीं आए। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक बलबीर सिंह द्वारा की गई। बाद में मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-1 द्वारा की गई ।
अपराध अन्वेषण शाखा-1 प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार के मार्ग-निर्देश मे उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, सुधीर, सहायक उप निरीक्षक नरेश कुमार, हवलदार मंदीप व बलवंत सिंह की टीम ने एप्प के जरिये नकली मैसेज भेजकर दुकानदार से धोखाधड़ी करने के आरोपी जोरावर उर्फ़ जोरा वासी सीवन जिला कैथल, अंकुश वासी पिडल जिला कैथल व शेखर बाबा वासी सीवन जिला कैथल को गिरफ्तार किया।
प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों द्वारा कुरुक्षेत्र, कैथल व पंजाब के राजपुरा व पटियाला में 8/10 वारदात करने की बात सामने आई है। आरोपियों को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।