Tuesday, November 26, 2024
Homeहरियाणारोहतकपेंशन बनवाने के नाम पर बुजुर्गों से रुपये ऐठ रहे एजेंट, एक...

पेंशन बनवाने के नाम पर बुजुर्गों से रुपये ऐठ रहे एजेंट, एक हफ्ते में बनवाने का देते हैं झांसा

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक। शहर के पेंशन विभाग के बाहर एजेंट घूमने व बुजुर्गों को अपने जाल में फंसाने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। नई पेंशन बनवाने के लिए आने वाले बुजुर्गों को वह अपने जाल में फंसा कर उनसे रुपये तक ऐठ लेते है। उन्हें एक हफ्ते में ही पैंशन बनवाने का झांसा देते है। लेकिन उसके बावजूद भी वह पैंशन नहीं बनवा पाते और उन्हें आश्वासन देते रहते है।

टिटौली निवासी जयप्रकाश ने बताया कि वह वह पेंशन विभाग में पेंशन बनवाने गया तो एक युवक आया और बोला की ताऊ के बात पेंशन ना बनी है के, इतनी कहते ही बोला मैं बनवा दूंगा एक हफ्ते में ही। क्यों चक्कर काटने लग रहा है, यह नहीं बनाएंगे। इतनी कहकर कुछ रुपये की मांग की तो वह दो हजार रुपये भी ले गया। लेकिन दो माह हो चुके आज तक पेंशन नहीं बन पाई है।

यहीं हाल बोहर गांव निवासी सतपाल नांदल का रहा उनका कहना है कि वह भी पेंशन से संबंधित विभाग में गया हुआ था। लेकिन जैसे ही वह बाहर निकला तो युवक आया और काम करवाने के नाम पर रुपये मांगने लगा। उसने विभाग की काफी बुराई की और मुझसे भी दस दिन में काम करवाने के लिए पैसे मांगने लगा। लेकिन विश्वास न होने पर उसे पैसे नहीं दिए। लेकिन काम अभी तक भी नहीं हो पाया है।

खाता बदलवाने के लिए डेढ माह से काट रहा चक्कर

सुनारियां निवासी दलजीत ने बताया कि वह अपने पैंशन अकाउंट को बदलवाना चाहता है। लेकिन वह दो बार इस काम के लिए जा चुका है। लेकिन उसका काम नहीं किया जा रहा है। ऐसे में उसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अकाउंट बदलवाने में भी काफी समय लग रहा है। जिससे समस्या बढ़ती ही जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular