जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की सचिव प्रीती माथुर ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी ग्रेड-IV सीधी भर्ती परीक्षा-2024 के प्रश्न पत्र और प्रारंभिक उत्तर कुंजियां बोर्ड की वेबसाइट www.rssb.rajasthan.gov.in पर अपलोड कर परीक्षार्थियों से ऑनलाइन आपत्तियां मांगी गई है।
उन्होंने बताया कि 19 से 21 सितम्बर तक आयोजित चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी परीक्षा कोड- DS22, A23Z, 1XY2, DB29, 56HH & JK1 पर आपत्तियां 6 से 8 दिसम्बर मध्य रात्रि तक बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं।
माथुर बताया कि परीक्षार्थियों के सुविधा के लिए अभ्यर्थी की एसएसओ आईडी पर क्वेश्चन ऑब्जेक्शन सेक्शन में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और एनसीईआरटी की पुस्तकों की सूची सन्दर्भ के लिए उपलब्ध करवाई गई है। उन्होंने ने बताया कि विस्तृत जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

