Saturday, May 11, 2024
Homeदेशकांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, 10 साल बाद...

कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह, 10 साल बाद घर वापसी

- Advertisment -
- Advertisment -

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह (Chaudhary Birender Singh) पत्नी पूर्व विधायक प्रेमलता के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उनकी 10 साल बाद घर वापसी हुई है। उन्होंने दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला किरण चौधरी, पंजाब की पूर्व उपमुख्यमंत्री राजिंदर कौर भट्टल, कैप्टन अजय सिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।

उनके बेटे हिसार से सांसद बृजेन्द्र के 10 मार्च को कांग्रेस में शामिल होने के बाद अटकलें थी कि बीरेंद्र सिंह भी कांग्रेस में शामिल होंगे।

चौधरी बीरेंद्र सिंह किसान नेता सर छोटू राम के परिवार से आते हैं। उनके पिता चौधरी नेकी राम भी बड़े नेताओं में शुमार रहे। चौधरी बीरेंद्र सिंह उचाना से पांच बार जीतकर विधायक बन चुके हैं। वह 1977 से 82, 1982 से 84 1991 से 1996, 1996 से 2000 तथा 2005 से 2009 तक विधायक रहे हैं। उन्होंने अगस्त 2014 में पार्टी से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए। इसके बाद उन्हें बीजेपी ने राज्यसभा भेजा और वह मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। बीरेंद्र सिंह हरियाणा में बड़े जाट नेताओं में शुमार हैं।

बता दें कि बीरेंद्र सिंह और पत्नी प्रेम लता ने सोमवार को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। अपना त्याग पत्र पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा को भेजा था ।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular