Alok Joshi: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है. इन सबके बीच भारत सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड (NSAB) का पुनर्गठन किया है. पूर्व रॉ प्रमुख आलोक जोशी को नेशनल सिक्योरिटी का चेयरमैन बनाया गया है. उनके साथ बोर्ड में कुल सात सदस्य शामिल होंगे. आपको बता दें कि सलाहकार बोर्ड में तीन रिटायर्ड अधिकारियों को शामिल किया गया है.
Alok Joshi: बोर्ड में कौन-कौन होंगे शामिल
रॉ प्रमुख आलोक जोशी नेशनल सिक्योरिटी के हेड होंगे. उनके हाथों में बोर्ड की कमान होगी. आलोक जोशी के अतिरिक्त बोर्ड के अन्य सदस्यों में कई बड़े नाम शामिल हैं. पूर्व पश्चिमी वायु सेना कमांडर एयर मार्शल पीएम सिन्हा, पूर्व दक्षिणी सेना कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके सिंह और रियर एडमिरल मोंटी खन्ना अब NSAB का हिस्सा होंगे. बता दें कि ये सभी सैन्य सेवाओं से सेवानिवृत्त हो चुके हैं. वहीं इस बोर्ड में राजीव रंजन वर्मा और मनमोहन सिंह भी शामिल हैं. ये दोनों भारतीय पुलिस सेवा (IPS) से सेवानिवृत्त हुए हैं. बी वेंकटेश वर्मा, जो एक सेवानिवृत्त IFS अधिकारी हैं, भी सात सदस्यीय बोर्ड का हिस्सा हैं.
पीएम मोदी ने बैठक में लिया हिस्सा
बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने चार बड़ी बैठकों में हिस्सा लिया. उन्होंने सीसीएस, सीसीपीए, सीसीईए और कैबिनेट मीटिंग की अध्यक्षता की.
क्या काम करता है राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड
जानकारी के लिए आपको बता दें कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बोर्ड एक खास तरह का समूह होता है. इसमें सरकार के बाहर के प्रतिष्ठित लोग शामिल होते हैं. इसका बोर्ड का प्रमुख काम राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को लंबे समय के लिए विश्लेषण देना है. इसके साथ ही, यह परिषद द्वारा उठाए गए मुद्दों पर समाधान और नीति विकल्प सुझाता है.