अम्बाला। हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आगे हरियाणा विधानसभा चुनाव में हमने विकास के दम चुनाव लड़ना है। हमने बीते दस सालों में छावनी विधानसभा में कई विकास कार्य किए है और विपक्षी दल काम कराने के मामले में इसके आसपास भी नहीं है।
विज रविवार शाम बीपीएस प्लेनेटोरियम में भाजपा के कार्यकर्ता महा सम्मेलन में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय हमारा शहर विकास को रोता रहा और पैसा अन्य शहरों में लगता रहा। उन्होंने पिछले चुनाव में कहा था कि उन्हें मौका मिला तो वह सूद समेत सरकार से पैसा वसूल करेंगे और आज छावनी को उसका हक दिलाते हुए उन्होंने ढेरों विकास कार्य करवाए।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में चुनाव आने वाले है और कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हो जाए। छावनी की जनता ने उन्हें छह बार चुनाव जितवाया और पार्टी चाहती है कि वह अम्बाला के साथ-साथ बाकि हरियाणा में भी कार्य करें। मगर, वह बाहर तभी जा सकते है जब कार्यकर्ता उन्हें पूरा समर्थन देंगे। चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी मेहनत करनी है।
उन्होंने मंच से ही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अम्बाला छावनी से उन्होंने गुंडागर्दी समाप्त की और बीते दस सालों में एक भी कब्जा नहीं होने दिया। कांग्रेस के समय पहले यहां कब्जे होते थे और कब्जा इंडस्ट्री चलती थी। उन्होंने आते ही इस कब्जा इंडस्ट्री को उखाड़कर फेंका है।
इससे पहले कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व मंत्री अनिल विज का कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। विज ने इस दौरान लोकसभा चुनाव में सबसे ज्यादा मतों जीते बूथों के प्रधान, वार्ड प्रधान व शक्ति केंद्र प्रमुखों को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता जसबीर सिंह जस्सी, राजीव गुप्ता डिम्पल, किरणपाल चौहान, विजेंद्र चौहान, ओम सहगल, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, राम बाबू यादव, नरेंद्र राणा, श्याम सुंदर अरोड़ा, फकीरचंद सैनी, सुरेंद्र बिंद्रा, अजय बवेजा, सुरेंद्र तिवारी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
देश को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढेरों कार्य किए : पूर्व मंत्री अनिल विज
पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का पूरे संसार में डंका बजाने के लिए अनेकों कार्य किए। जनसंघ के पहले अध्यक्ष श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के लिए नारे दिया था और वहां कश्मीर में उनकी हत्या हुई। हमारी सरकार आई और हमने कश्मीर से एक झटके में अनुच्छेद 370 को समाप्त किया। हमने सेनाओं का मनोबल बढ़ाया और हमारी सेनाओं ने अलग-अलग मोर्चों पर पाकिस्तान सेनाओं को सबक सिखाया। हमने राम मंदिर बनाया। कई वर्षों से लोग राम मंदिर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। वह इस संघर्ष के साक्षी है और दो बार वह आंदोलन के दौरान जेल में भी बंद हुए। देश में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो भाजपा सरकार ने भव्य मंदिर निर्माण कराया जिसे आने वाली पीड़ियां याद रखेंगी। नरेंद्र मोदी ने समाज हित में ढेरों कार्य किए जिनका को लाभ मिले। अब प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को विकसित भारत श्रेणी में लाने का संकल्प लिया है और इस संकल्प को हम सभी को मिलकर पूरा करना है।
अम्बाला छावनी के विकास के ढेरों कार्य किए, कई सुविधाओं का लोगों को मिला लाभ : अनिल विज
पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने छावनी में विकास के लिए कई ढेरों कार्य किए जिसका लाभ जनता को मिल रहा है। उन्होंने अम्बाला छावनी में सरकारी कालेज, नहरी पानी, पर्याप्त विद्युत आपूर्ति, छावनी बस स्टैंड, नई अनाज मंडी बनाकर दी। इसी तरह आजादी की पहली लड़ाई की याद में शहीद स्मारक बनाकर दिया जा रहा है। इसके अलावा फुटबाल स्टेडियम, ऑल वेदर स्वीमिंग पूल, जिम्नास्टिक हॉल, ब्याज होस्टल, अम्बाला छावनी सब डिवीजन कार्यालय, मल्टी लेवल कार पार्किंग, सुभाष पार्क, सिविल अस्पताल, कैंसर अस्पताल, योगशाला, बैडमिंटन हॉल, अम्बाला-साहा रोड, टांगरी बांधी रोड व अन्य कई कार्य करवाकर दिए। इसके अलावा बैंक स्क्वेयर, नाईट फूड स्ट्रीट, रिंग रोड, अम्बाला-दिल्ली वाया शामली रोड व अन्य कई कार्य है जोकि मंजूर कराए और जल्द पूरे होने वाले है। बहुत जल्द अम्बाला को एयरपोर्ट भी मिलने वाला है और अम्बाला से 15 अगस्त को उड़ान भी प्रारंभ होने वाली है।