Friday, April 4, 2025
Homeदेशहरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया से हटाया 'मोदी...

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने सोशल मीडिया से हटाया ‘मोदी का परिवार’

Haryana News : हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया X  हैंडल के बायो में बदलाव किया है। उनके बायो में (मोदी का परिवार) लिखा हुआ था। जिसे अब उन्होंने हटा दिया है। उसकी जगह उन्होंने पूर्व गृहमंत्री, हरियाणा, भारत लिखा है।

वहीं उन्हाेंने इसके बाद ट्वीट कर लिखा कि सब को पता है की मैं अब एक्स हो गया हूं और सभी जगह पर मुझे एक्स लिखना चाहिए । परंतु जब मैं X पर अपनी प्रोफाइल में एक्स लिखने लगा तो नाम में लिखे जाने वाले अक्षरों को संख्या निश्चित संख्या से ज्यादा हो गई तो उस में से ( मोदी का परिवार ) जो कि मैं हूं ही वह ऊपर से हटाकर नीचे लगाना पड़ा जिससे कुछ लोगों को खेलने का अवसर मिल गया । कृपया इसे अब ठीक कर लें । में भाजपा का अनन्य भगत हूं । इस पर खेलने से पहले अगर मेरे से बात कर ली होती तो आपकी मधुर वाणी सुनने का मौका भी मिलता और यह होता भी नहीं।

बता दें कि नायब सैनी के सीएम बनने के विज नाराज बताए जा रहे हैं। वह शपथ ग्रहण में भी शामिल नहीं हुए थे। विज को मनाने के लिए कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल उनके आवास पर भी जा चुके हैं। इसके बावजूद विज की नाराजगी बरकरार है। वहीं पूर्व गृहमंत्री ने बीजेपी के कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular