Sunday, April 28, 2024
Homeस्पेशल स्टोरीम्हारी विधानसभापूर्व CM हुड्डा ने बजट को लेकर सरकार पर कसे तंज ,कहा...

पूर्व CM हुड्डा ने बजट को लेकर सरकार पर कसे तंज ,कहा – प्रदेश के लोगों के लिए बजट बना झटका

हरियाणा। पूर्व CM हुड्डा ने बजट को लेकर सरकार पर तंज कसे हैं। कल हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में CM मनोहर लाल के द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश किया गया। जिसको लेकर कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया आई है। पार्टी की ओर से विभागों की राशि आवंटन में की गई कटौती के आंकड़े जारी कर हरियाणा के लोगों के लिए बजट को झटका बताया है। पार्टी के नेताओं की ओर से कहा गया है कि सरकार के बजट में किसानों, स्टूडेंट्स, ट्रांसपोर्ट और ग्रामीण विकास के लिए झटका है। हरियाणा के कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मनोहर सरकार के खिलाफ बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई थी, लेकिन यह विधानसभा में गिर गया।

हुड्डा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि ये अविश्वास प्रस्ताव का मकसद सरकार को आइना दिखाना था। उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल में इस सरकार ने कितने अस्पताल बनवाए हैं। किसान को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार से मांग है कि किसानों की समस्या का समाधान निकाले। किसानों को उन्होंने कहा कि वो शांति रखें टकराव से फायदा नहीं है।

पेश किये ये आंकड़े
हरियाणा कांग्रेस की ओर से जारी आंकड़ों में स्प्ष्ट किया गया है कि CM मनोहर लाल के द्वारा बतौर वित्त मंत्री पेश किए गए बजट में कृषि बजट में 0.28% की कटौती की गई है। साथ ही 11.80 प्रतिशत से घटाकर 11.52% कृषि बजट कर दिया गया है। परिवहन, सिविल एविएशन और सड़कों के बजट में भी 0.14% की कटौती की गई है। पिछले सालों के मुकाबले 4.30 प्रतिशत से घटकर 4.16% बजट कर दिया गया है।पार्टी की ओर से ग्रामीण विकास और पंचायत के बजट में 0.9% की कटौती का दावा किया गया है। बताया गया है कि 3.95 प्रतिशत से घटकर 3.86 प्रतिशत बजट किया गया है।

शिक्षा में की गई 0.3% की कटौती

पार्टी की ओर से जारी आंकड़ों में यह भी दावा किया गया है कि शिक्षा के बजट में भी 0.3% की कटौती की गई है। शिक्षा बजट 10.97 प्रतिशत से घटकर 10.94% कर दिया गया है। ऐसा ही जनस्वास्थ्य के बजट को लेकर भी सरकार के द्वारा किया गया है। पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि जनस्वास्थ्य विभाग के बजट में 0.21 प्रतिशत की कटौती की गई है। इसका बजट 2.71 से घटकर 2.50 प्रतिशत पर पहुंच गया है। हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग गृह मंत्री अनिल विज देख रहे हैं।

कर्ज के जारी किए कांग्रेस ने आंकड़े

हरियाणा कांग्रेस की ओर से कर्ज को लेकर पहले भी सरकार पर हमला बोला जाता रहा है। अब बजट में कर्ज को लेकर भी आंकड़े जारी किए गए हैं। पार्टी की ओर से कहा गया है कि हरियाणा पर कर्ज का बोझ बढ़ा है। ब्याज के भुगतान में 1.53% का उछाल दर्ज हुआ है। साथ ही 11.71 प्रतिशत से बढ़कर 13.24% राशि ब्याज के भुगतान में सरकार खर्च करेगी। मूलधन का भुगतान करने की स्थिति में हरियाणा सरकार नहीं नजर आ रही है।

दावा किया गया है कि मूलधन के भुगतान की राशि में 1.22 प्रतिशत की कटौती की गई है। मूलधन के भुगतान की राशि 19.15% से घटकर 17.93% हुई। कर्ज में भारी बढ़ोतरी के चलते ब्याज भुगतान में प्रदेश का 25442 करोड़ रुपया जाएगा। ब्याज भुगतान की राशि में 4192 करोड रुपए की भारी बढ़ोतरी की गई है।

इनमें भी की गई कटौती

हरियाणा कांग्रेस की ओर से जारी आंकड़ों में दावा किया गया है कि बजट में प्रशासकीय सेवाओं के बजट में भी 1.38% की भारी कटौती की गई है। 5.77% से घटकर 4.39% प्रशासकीय बजट कर दिया गया है। पिछली साल के मुकाबले सरकार ने की बजट में सिर्फ 5926 करोड़ की बढ़ोतरी की गई है।

पूर्व सीएम ने किसानों के कर्ज माफी की उठाई मांग

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने किसानों की कर्ज माफी की मांग उठाई। हालांकि पार्टी की ओर से दावा किया गया है कि हरियाणा सरकार ने कर्ज माफी से साफ इनकार कर दिया। पूर्व सीएम की ओर से दावा किया गया है कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में लगभग 2200 करोड़ की कर्ज माफी की थी। कांग्रेस सरकार ने 1600 करोड़ रुपए के बिजली बिल भी माफ किए थे।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS

Most Popular