Saturday, May 11, 2024
Homeदेशवायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया BJP में हुए शामिल, इस सीट...

वायुसेना के पूर्व प्रमुख आरकेएस भदौरिया BJP में हुए शामिल, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

- Advertisment -
- Advertisment -

भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया (RKS Bhadauria) भाजपा (BJP) में शामिल हो गए हैं। उन्होंने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के महासचिव विनोद तावड़े की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा। भदौरिया 2019 से 2021 तक वायुसेना प्रमुख के पद पर तैनात रहे थे।

वहीं इस मौके पर अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पूर्व एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और वारा प्रसाद राव का दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि आरकेएस भदौरियाजी को सेनाबकी वर्दी में देखता था तो बहुत प्रेरणा मिलती थी।

भाजपा ज्वाइन करने पर आरकेएस भदौरिया ने पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा समेत कई नेताओं का शुक्रिया जताया। इस मौके पर उन्होंने कहा, “मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं 40 साल से ज्यादा वायुसेना के लिए काम कर पाया। ये  बहुत बड़ा गौरव का विषय रहा है। इस दौरान सबसे स्वर्णिम अवसर वह रहा है, जो कि मेरी सेवा के पिछले 8 से 10 वर्षों में इस पार्टी की सरकार की तरफ से जो कठोर कदम उठाए गए, भारतीय सेनाओं को मजबूत करने के लिए, आत्मनिर्भर करने के लिए। आधुनिकीकरण के लिए जो कदम उठाए गए, उनसे हमारी सेनाओं में क्षमता विकसित हुई है।

एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित कोरथ गांव के रहने वाले।  वहीं भाजपा ज्वाइन करते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं शुरू हाे गई हैं कि उन्हें गाजियाबाद या फिरोजाबाद सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाया जा सकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular