Thursday, December 26, 2024
Homeमध्य प्रदेशMP में क्राइम ब्रांच में क्राइम इन्टेलिजेंस यूनिट का गठन

MP में क्राइम ब्रांच में क्राइम इन्टेलिजेंस यूनिट का गठन

MP News, नये कानूनों के पालन और संगठित अपराधों की रोकथाम के लिये क्राइम ब्रांच ने क्राइम इन्टेलिजेंस यूनिट का गठन किया है। यह यूनिट 30 दिनों में संगठित अपराधियों को चिन्हित कर जानकारी तैयार करेगी।

क्राइम ब्रांच भोपाल मे विगत 10 वर्षों में चिन्हित गैंग और उनके नेटवर्क पर कार्यवाही करेगी। गैंग के सदस्यों के स्वयं व अन्यों के नाम पर अवैध रूप से अर्जित चल-अचल संपत्ति को चिन्हित कर कुर्की की कार्रवाई कराई जायेगी।

क्राइम ब्रांच भोपाल में ‘संगठित अपराध सिंडीकेट’ के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत मध्यप्रदेश में एक जुलाई 2024 से लागू नये कानूनों के आधार पर भोपाल में चिन्हित किये गये गैंग के विरूद्ध पहली प्रभावी कार्यवाही करते हुऐ अज्जू शूटर गैंग के सदस्यों के खिलाफ शिकायत के आधार पर कार्यवाही करते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा-111 के तहत ‘संगठित अपराध सिंडीकेट’ के विरूद्ध मध्यप्रदेश की पहली एफआईआर दर्ज की है।

क्राइम ब्रांच भोपाल को शिकायत प्राप्त हुई थी कि दिनांक 01 जुलाई 2024 की रात्रि लगभग 12.10 बजे कुख्यात अज्जू शूटर गैंग के सदस्यों द्वारा फरियादी को पुराने केस में समझौता करने दबाव देने की नीयत से धमकाकर अश्लील गालियां देकर प्रताड़ित किया एवं फरियादी द्वारा दर्ज कराये गये केस में खर्च की गई धनराशि एक लाख रू. की अवैध रूप से मांग की गई।

रिपोर्ट प्राप्त होने पर थाना क्राइम ब्रांच भोपाल द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए अन्जू शूटर गैंग के सदस्य सागर सिरसाट व अन्य सदस्यो के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 351(3), 308 (5) एवं 111 में गंभीर प्रकरण दर्ज कर सरगर्मी से आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी गई है, शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर लंबी अवधि के लिये जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।

अज्जू शूटर गैंग के 08 अपराधियों के खिलाफ भोपाल जिले के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, लूट, अड़ीबाजी, छुरीबाजी, धमकियां देकर अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, मारपीट, रास्ता रोककर गालियां देना, बलवा जैसे लगभग 40 से अधिक गंभीर प्रकरण दर्ज हैं। गैंग के सदस्य अजय शेजवाल, शुभम सरदार तथा बच्चा उर्फ सचिन पवार पूर्व से अन्य अपराध में जेल में है। गैंग के अन्य सदस्यों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular