Flights for Lakshadweep: मालदीव से तक्करार अब पर्यटक लक्षद्वीप जाना खूब पसंद कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है ऐसे में अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है। इसलिए सस्ती हवाई सेवा देने वाली एयरलाइन स्पाइसजेट के चेयरमैन और सीईओ अजय सिंह ने इन जगहों के लिए उड़ानें शुरू करने का ऐलान किया है।
अजय सिंह ने कहा है कि उनकी लो कॉस्ट एयरलाइंस जल्द ही लक्षद्वीप आईलैंड के लिए फ्लाइट्स शुरू करने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने अयोध्या के लिए भी जल्द ही उड़ानें शुरू करने की बात कही है। अजय सिंह ने यह सभी ऐलान एयरलाइंस की सालाना आम बैठक (AGM) के दौरान किए हैं।
ये भी पढ़ें- हाड़ कंपाने वाली ठंड से जमा पूरा उत्तर भारत, जानिए कब मिलेगी इस ठंड से राहत
बुधवार को हुई बैठक के दौरान अजय सिंह ने कहा कि हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी के लक्षद्वीप दौरे और भारत और मालदीव के विवाद के बीच आईलैंड के लिए सर्च वॉल्यूम में कई गुना तक की बढ़त देखी जा रही है। ऐसे में सैलानियों के बीच लक्षद्वीप के लिए उड़ान की मांग को देखते हुए एयरलाइंस ने कनेक्टिविटी योजना के तहत अधिकार का इस्तेमाल करते हुए केंद्र शासित प्रदेश के लिए अपनी उड़ान शुरू करने जा रही है। वहीं अयोध्या के लिए भी सस्ते में हवाई उड़ाने शुरु की जायेगी।
गौरतलब है कि जब से पीएम मोदी का लक्ष्यद्वीप दौरा हुआ है तब से लक्ष्यद्वीप सुर्खियों में है। पीएम मोदी ने लक्षद्वीप दौरे के दौरान इस द्वीप की खूबसूरती की जमकर तारीफ की थी। साथ ही उन्होंने देश के लोगों से यहां घूमने की अपील की थी। पीएम मोदी की इस अपील से भड़के मालदीव के कुछ नेताओं ने पीएम मोदी और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच तनाव हो गया है। कई ट्रैवल वेबसाइट ने भी मालदीप के लिए की बुकिंग बंद कर दी। लोग मालदीव जाने के बजाय लक्षद्वीप जाना पसंद कर रहे हैं।