Tuesday, October 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकहरियाणा में पहली बार “प्रशासनिक समस्याए निवारण शिविर” का किया गया आयोजन

हरियाणा में पहली बार “प्रशासनिक समस्याए निवारण शिविर” का किया गया आयोजन

हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में चंडीगढ़ स्थित हरियाणा पंचायत भवन में विकास एवं पंचायत विभाग द्वारा एक दिवसीय ‘प्रशासनिक समस्याएँ निवारण शिविर’ का आयोजन किया गया। इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि विभाग के मंत्री, आयुक्त-सचिव और महानिदेशक ने एक ही मंच पर बैठकर कर्मचारियों से जुड़ी फाइलों का निपटान किया।

इस अवसर पर कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि इस प्रकार की पहल राज्य में पहली बार की गई है। इसके माध्यम से न केवल लंबे समय से लंबित फाइलों का निस्तारण संभव हुआ, बल्कि अधिकारियों-कर्मचारियों को यह विश्वास भी मिला है कि उनकी समस्याओं का समाधान विभाग द्वारा त्वरित और पारदर्शी ढंग से किया जा रहा है। यह कदम विभाग में पारदर्शिता, उत्तरदायित्व और कार्यकुशलता को बढ़ावा देगा। इसके साथ ही विभागीय कार्यों की गति भी तेज होगी, जिससे ग्रामीण विकास एवं पंचायत से जुड़े कार्यों में आमजन को सीधा लाभ कम समय में मिलेगा।

पंवार ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों की समस्याओं का समयबद्ध समाधान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। इस तरह के ‘संपर्क शिविर’ भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे, ताकि कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने अधिकारों और सुविधाओं से संबंधित किसी भी प्रशासनिक कठिनाई से शीघ्र निवारण मिल सके।

इस अभिनव पहल में मुख्य रूप से 17 जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों (डीडीपीओ) को उनके Assured Career Progression (ACP) से संबंधित लंबित मामलों का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया गया,और पांच अधिकारियों को मौके पर ही सर्टिफिकेट भी सौंपे गए।

इस मौके पर  पंवार ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि भविष्य में भी कर्मचारी-हित से जुड़े मामलों को प्राथमिकता पर लेकर शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के आयुक्त एवं सचिव साकेत कुमार, विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डी. के. बेहरा सहित विभाग के सभा वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular