Saturday, November 23, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में मेक इन इंडिया के तहत पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल हब शुरू,...

रोहतक में मेक इन इंडिया के तहत पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल हब शुरू, सभी सुविधाओं से है लैस

देश, विदेश के उद्यमियों ने सराहा रोहतक इलेक्ट्रिक व्हीकल हब को, हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिया के चेयरमैन व अनुराग बक्शी व एमएसएमई डेवलमेंट डायरेक्टर संजीव चावला रहे उपस्थित

रोहतक। रोहतक में मेक इन इंडिया के तहत पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल हब आईएमटी स्थित एमएसएमई टेक्निकल सेन्टर में आज शुरू हो गया। सेमिनार का उद्घाटन हरियाणा एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिया के चेयरमैन व अनुराग बक्शी व एमएसएमई डेवलमेंट डायरेक्टर संजीव चावला एलपीएस बोसार्ड के एमडी राजेश जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया। अनुराग बक्शी ने कहा कि रोहतक हब को सरकार की तरफ से हर सुविधा उपलब्ध होगी। संजीव चावला ने रोहतक उद्यमियों को बधाई देते हुए कहा कि रोहतक इलेक्ट्रिक व्हीकल हब सराहनीय कदम है। इससे नए उद्यमियों को भी अवसर मिलेंगे।

कार्यक्रम संयोजक संदीप मुन्जाल ने कहा इंडस्ट्री के माध्यम से रोहतक को इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बनाया जा रहा है जिसकी शुरुआत आज हो गई है अगले 3 वर्षों में रोहतक इलेक्ट्रिक व्हीकल हब बन कर तैयार हो जाएगा। देश में ही नहीं पूरे विश्व में इसको सराहया जा रहा है। दो पहिया वाहनों के लिए इस हब में छोटा पार्ट से लेकर बड़े-बड़े पार्ट बनेंगे मेक इन इंडिया के तहत भारत का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल हब रोहतक से शुरुआत हुई है। जिसमें उद्यमियों को 100 गज से लेकर 5 एकड़ तक की जमीन उपलब्ध कराई जाएगी।

हब में सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। कर्मचारियों के लिए अस्पताल, प्राइमरी स्कूल, अपार्टमेंट, सुरक्षा के अलावा अनेक सुविधाएं उपलब्ध होगी प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए ईटीपी, एसटीपी, पीएनजी, सीएनजी, सोलर सेटअप ,ग्रीन बेल्ट का विशेष ध्यान रखा जाएगा। हब में आरएनडी रिसर्च केंद्र की सुविधा उपलब्ध होगी। भारत को विश्व गुरु बनाने के लिए यह हब मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में रोहतक इंडस्ट्री की 200 से भी ज्यादा उद्यमी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों का स्वागत एमएसएमई के सदस्यों नरेश जैन विनोद जैन राकेश तायल द्वारा अंग वस्त्र व पौधे देखकर किया गया। प्रसिद्ध उद्योगपति राजेंद्र बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular