Saturday, May 18, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फिर हुई फायरिंग, आपसी रंजिश बरसाए लाठी-डंडे और चलाई गोलियां

रोहतक में फिर हुई फायरिंग, आपसी रंजिश बरसाए लाठी-डंडे और चलाई गोलियां

- Advertisment -

गनीमत यह रही कि गोली किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी। इसके बाद वहां लोग जमा हो गए और खुद को घिरता हुआ देख कर बदमाश अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

- Advertisment -

रोहतक। रोहतक जिले में एक बार फिर फायरिंग का मामला सामने आया है। जिले के महम क्षेत्र में देर रात को आपसी रंजिश में चल रहे विवाद में एक रिटायर्ड फौजी के कहने पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई और एक व्यक्ति के साथ मारपीट की। जब भीड़ इकट्‌ठा हुई तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। लोगों के अनुसार 5 राउंड फायर हुए है, हालांकि गनीमत यह रही कि गोली किसी भी व्यक्ति को नहीं लगी। इसके बाद वहां लोग जमा हो गए और खुद को घिरता हुआ देख कर बदमाश अपनी कार को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।

महम के वार्ड नंबर 7 निवासी अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार देर रात को वार्ड तीन वासी रिटायर्ड फौजी से कहासुनी हो गई थी। इसी बात को लेकर रंजिश रखते हुए रिटायर्ड फौजी ने 3-4 युवकों को बुला लिए। आरोपी युवक रिट्ज कार में सवार होकर आए। जिसके बाद आरोपी लाठी-डंडों से पीटना आरंभ कर दिया। झगड़े को देखकर काफी भीड़ भी एकत्रित हो गई। भीड़ ने उनको पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी हवाई फायर करते हुए कार वहां पर छोड़कर फरार हो गए। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी।

इस घटना के बाद पीड़ित व आसपास के लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। वहीं इसकी सूचना डायल 112 पर दी गई। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। वहीं क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र में पीसीआर देने व आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की। ताकि इस तरह की घटना दोबारा ना हो।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular