Monday, April 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फिर हुई फायरिंग, पूर्व पंच पर चलाई गई गोली, निशाना...

रोहतक में फिर हुई फायरिंग, पूर्व पंच पर चलाई गई गोली, निशाना चूकने से बाल-बाल बचा

रोहतक। रोहतक में एक बार फिर हत्या के इरादे से फायरिंग का मामला सामने आया है। गांव रिठाल फोगाट के पूर्व सरपंच पर किसी ने फायरिंग की जब वह अपनी पत्नी के साथ पशुओं के घेर में बने एक कमरे में बैठे हुए थे। वारदात उस समय पूर्व सरपंच पत्नी से किसी विषय को लेकर बातचीत कर रहे थे कि तभी एक गोली उसके पास तख्त पर आकर लगी। तेज आवाज सुनाई देने के कारण वे बाहर भी दौड़े, लेकिन कोई नहीं दिखा। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

रोहतक के गांव रिठाल फोगाट निवासी नरेंद्र ने घिलौड़ पुलिस चौकी में दी शिकायत में बताया कि वह खेतीबाड़ी करता है और पूर्व में गांव का पंच है। 31 मार्च की रात करीब 10 बजे वह अपने पशुओं के प्लॉट में था। उनके प्लॉट में जो कमरा बना हुआ है, उसमें वह और उसकी पत्नी बैठे थे। इसी दौरान उन्हें जोरदार आवाज सुनाई दी। एक गोली तकत पर आकर लगी। उन्होंने बताया कि जब वे वापस कमरे में आए तो कमरे की छत की तरफ देखा, जो सीमेंट टिनों से बनी थी। उस छत में एक छेद दिखाई दिया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने रंजिश रखते हुए फायरिंग की है। घटना के बाद स्थानीय पुलिस, एफएसएल व सीआईए टीम मौके पर पहुंची। जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रहे हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular