रोहतक। दिल्ली से रोहतक आ रही बठिंडा-दिल्ली इंटरसिटी ट्रेन के इंजन में आसौदा के नजदीक गुरुवार सुबह आग लग गई। आग ट्रेन के पिछली साइड में लगे इंजन के केबिन में लगी थी। धुआं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे को दी। इसके बाद ट्रेन को रास्ते में ही रोक कर रेलवे स्टाफ ने आग पर काबू पाया। इस बीच करीब 15 मिनट तक ट्रेन आसौदा के पास रुकी रही। हालांकि आग पर काबू पाने के बाद ट्रेन को आगे की तरफ रवाना कर दिया गया।
दरअसल, दिल्ली से चलकर पंजाब के बठिंडा की तरफ जाने वाली दिल्ली-बठिंडा इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या (20409/20410) करीब साढ़े 8 बजे बहादुरगढ़ से रोहतक की तरफ निकली थी। इस ट्रेन का बहादुरगढ़ स्टेशन पर ठहराव नहीं है। ट्रेन जब बहादुरगढ़ से निकली तो इसके पिछले इंजन के केबिन में आग लग गई। जब आग का पता चला तो ट्रेन आसौदा के समीप करीब पौने 9 बजे HP प्लांट के गोदाम के पास पहुंच चुकी थी। लोको पायलट ने तुरंत ब्रेक लगाए और उसे रोककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। ट्रेन के पिछले हिस्सों में काला धुआं उठता रहा।
आग फैलती देख यात्रियों में हड़कंप मच गया लेकिन रेलवे स्टाफ ने संयम का इस्तेमाल करते हुए इंजन के केबिन में रखे अग्निशमन यंत्रों का से तुरंत आग पर काबू पाया। इसके बाद ट्रेन रोहतक की तरफ रवाना हो गई। आग से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। आग के कारणों का भी पता नहीं चल सका है।
रोहतक-दिल्ली के बीच चलने वाले दैनिक रेल यात्री संघ के प्रवक्ता सतपाल हाडा ने बताया कि ट्रेन में काफी यात्री थे। अगर, आग पर समय रहते काबू नहीं पाया जाता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। साथ ही अगर आग और तेजी से फैलती तो पास पेट्रोलियम का गोदाम था। इससे उसे भी खतरा हो सकता था। ऐसे में ट्रेन स्टाफ की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया। देखें वीडियो –