Gurugram : गुरुग्राम में मंगलवार को बंधवाड़ी के कूड़े के पहाड़ में आग लग गई। कूड़े के ढेरों पर ऊंचाई में आग होने से लपटें और धुआं दूर तक दिखाई दिया। फरीदाबाद और गुरुग्राम की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची है। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
कूड़े की आग से निकले धुएं के कारण लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। आसपास के लोग और राहगीर भी परेशान हो रहे हैं। फिलहाल आग को बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गई है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली के गाजीपुर ‘लैंडफिल’ में आग लग गई थी।
बता दें कि बंधवाड़ी लैंडफिल साइट गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर बनी हुई है। यहां पर गुरुग्राम और फरीदाबाद शहर का प्रतिदिन दो हजार टन कूड़ा पहुंचता है।लेकिन पिछले दस वर्ष से कूड़े का निपटान नहीं होने के कारण यहां पर कूड़े का पहाड़ बन गया है।