Monday, August 18, 2025
HomeबिहारTrain Accident: एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा...

Train Accident: एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक लगी भीषण आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

बिहार से मुंबई आने वाली ट्रेन संख्या 22972 पटना-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस में अचानक आग लग गई, जिसे देखकर यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई। आग ट्रेन की जनरल बोगी में लगी थी। ये हादसा बक्सर के टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के पास हुआ।

बोगी में लगी आग को रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों ने देखा तो इसकी सूचना तुरंत ट्रेन के ड्राइवर को दी। ड्राइवर ने ट्रेन को दानापुर-डीडीयू रेलखंड के स्टेशन डुमरांव पर रोका।

ट्रेन को डुमरांव में 3 घंटे तक रोका गया। वहीं, सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फिर ट्रेन को रवाना किया गया। फायर ब्रिगेड ऑफिसर विनोद कुमार ने बताया कि आग ट्रेन के एलएचबी कोच के पहिए और एक्सल के बीच लगी थी।

रेलवे अधिकारियों के निर्देश पर आग बुझाने में पानी का इस्तेमाल नहीं किया गया ताकि चक्का और कूलेंट जाम न हो। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने एक्सटिंग्विशर सिलेंडर का इस्तेमाल कर आग बुझाई।

घटना के वक्त यात्रियों में दहशत का माहौल हो गया था। ट्रेन के जिस बोगी में आग लगी थी, उसे काटकर अलग कर दिया गया। ट्रेन को 3 घंटे बाद बांद्रा के लिए रवाना कर दिया गया। हालांकि, दमकल कर्मचारियों और रेलवे स्टाफ की सूझबूझ से बड़े हादसे को टाल दिया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular