शहर के फोकल प्वाइंट फेस 7 स्थित प्लास्टिक की कुर्सियां व अन्य सामान बनाने वाली हाईवे फर्नीचर नामक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई। जिससे फैक्ट्री में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया। साथ ही बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फायर ब्रिगेड लगातार आग पर काबू पाने का काम कर रही है।
फैक्ट्री का नाम हाईवे फर्नीचर है, बताया जा रहा है कि आग फैक्ट्री के गोदाम से फैली। आग फैलने से इमारत में दरारें आ गई हैं। जिससे इमारत गिरने का खतरा है, हालांकि आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि जिनकी फैक्ट्री है वे दूर रहें उन्हें सूचना दे दी गयी है। गोदाम के बाहर 2 कर्मचारी तैनात हैं। जब आग लगी तो वे बाहर थे, इसलिए बच गए। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के मालिक को सूचना दे दी गयी है।
हरियाणा पुलिस की कड़ी चेतावनी , हरियाणा 112 पर अपमानजनक भाषा का प्रयोग करना पड़ेगा महंगा
आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि तेज हवाओं के कारण आग तेजी से फैल रही थी। फैक्ट्री के अंदर प्लास्टिक का सामान पड़ा होने के कारण आग तेजी से फैल गई। बताया जा रहा है कि आग शाम करीब 8:45 बजे लगी।
वहीं, फायर ब्रिगेड अधिकारी राजिंदर कुमार ने जानकारी साझा की और देर शाम उनके पास फोन आया। उन्होंने कहा कि हम आग बुझा रहे हैं. फैक्ट्री में प्लास्टिक के दानों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें पेट्रोलियम की मात्रा अधिक होने और तेज हवा के कारण आग ज्यादा फैल गई है. अब तक कई गाड़ियां ली जा चुकी हैं, उन्होंने बताया कि अन्य गाड़ियां भी मंगवाई गई हैं।