Saturday, February 15, 2025
HomeहरियाणाFertilizer Crisis : सीएम नायब सिंह सैनी बोले- किसी भी कीमत पर...

Fertilizer Crisis : सीएम नायब सिंह सैनी बोले- किसी भी कीमत पर खाद की कमी नहीं रहने देगी सरकार

Fertilizer Crisis : हरियाणा में किसान यूरिया एवं डीएपी खाद खाद की किल्लत से परेशान हैं। वह यूरिया खरीदने को लेकर  इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं।

वहीं इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की फसलों के लिए किसी भी कीमत पर खाद की कमी नहीं रहने देगी। आवश्यकता अनुसार पूरे प्रदेश के किसानों को खाद उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रदेशभर की सभी पैक्स में तुरंत यूरिया उपलब्ध करवाया जाए।

मुख्यमंत्री ने यूरिया और डीएपी की किल्लत से सम्बंधित ख़बरों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सभी जिलों में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाई जाए ताकि फसलों की पैदावार में प्रभाव न पड़े। उन्होंने कहा, उनके लिए किसान हित सर्वोपरि हैं, उनको खाद -बीज से लेकर फसलों के उचित भाव दिलाने के लिए राज्य सरकार  प्रयासरत है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य है, जहां सभी फसलों के दाने-दाने की खरीद एम.एस.पी. पर की जाती है। हमने किसानों को मंडी में अपनी फसल बेचने के लिए ई-खरीद एप्लीकेशन द्वारा घर बैठे ई-गेट पास बनाने की सुविधा दी है।

नायब सिंह सैनी ने प्रदेश सरकार की किसानों के हित में प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि वे ख़ुद किसान हैं इसलिए किसान का दर्द और जरुरत अच्छे से समझते हैं। वे किसान के खून -पसीने की कमाई को व्यर्थ नहीं जाने देंगे। किसानों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular