Friday, September 20, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा में बड़े गैंगवार की आशंका, पुलिस अलर्ट लेकिन आये दिन हो...

हरियाणा में बड़े गैंगवार की आशंका, पुलिस अलर्ट लेकिन आये दिन हो रही हत्याएं

सूत्रों के मुताबिक, एक के बाद एक इन हत्याओं के बाद दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब पुलिस अलर्ट पर है, क्योंकि हमला होने के बाद बदला लेना इस गैंग की नियती है और इसीलिए मुखबिरों को अलर्ट किया गया है गैंगस्टर एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं।

हरियाणा। हरियाणा में बड़े गैंगवार की आशंका से पुलिस अलर्ट पर है। कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भले जेल में हो लेकिन गैंगवार और शूटआउट में उसका नाम आना बदस्तूर जारी है। गैंगवार की ज्यादातर घटानाओं में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की भूमिका सामने आती है। आलम ये है कि हरियाणा के अधिकतर जिले लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों से भरे हुए हैं। जिलों में हाल के दिनों में गैंगवार की घटनाएं बढ़ गई हैं। दो दिन पहले यमुनानगर में एक गैंगस्टर को जिन्दा आग के हवाले कर दिया गया। उसे पहले गोलिया मारी गई और फिर आग में डाल दिया। वह भी लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा था। इस वारदात का जिम्मा बंबीहा गैंग ने लिया है। जिसके बाद हरियाणा में बड़े गैंगवार की आशंका बढ़ गई है।

जेल में वर्कआउट करते हुए लॉरेंस बिश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई के मारे गए दो खासमखास नजदीकी

हरियाणा में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर की बेहरमी से हत्या मामले में अब बिश्नोई और बंबीहा गैंग के बीच बड़े टकराव के संकेत मिले हैं। हरियाणा में लॉरेंस गैंग के खासमखास शूटर की हत्या के बाद बड़े गैंग वॉर की आशंका जताई गई है और इनपुट मिलने के बाद हरियाणा और दिल्ली पुलिस समेत कई राज्यों की पुलिस अलर्ट हुई है। सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस विश्नोई गैंग के 2 खासमखास नजदीकियों की हत्या के बाद लौरेंस विश्नोई गैंग चुप बैठने वाला नहीं है, इसलिए कभी भी इन गैंग्स के बीच टकराव की स्थिति बनने में देर नहीं लगेगी। गैंगस्टरों के बीच गैंग वॉर छिड़ने की आशंका से कई राज्यों की पुलिस भी अलर्ट है।

लॉरेंस की बाजुएं काटने में जुटा है बंबीहा गैंग

लॉरेंस के साथ गोल्डी गैंग, काला जठेड़ी गैंग, हाशिम बाबा, कपिल सांगवान और रोहित गोदारा जैसे गैंगस्टर्स की टीम है, जो अब मौके का इंतजार कर रही है, इसीलिए राज्यों की पुलिस गैंगस्टरों से लेकर लोकल बदमाशों पर भी नजर रख रही है। सूत्रों के मुताबिक, इस समय बंबिहा गैंग को संभालने वाला लकी पटियाल विदेश में छिपे हिमांशु भाऊ, अर्श दल्ला, हरियाणा के कौशल चौधरी गैंग के साथ मिलकर लॉरेंस गैंग के खात्मे में जुटा है। दरअसल, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है और दूसरी तरफ उसका विरोधी गुट बंबीहा गैंग अपने गैंगस्टर्स के साथ मिलकर उसकी बाजुएं काटने में जुटा है, यानी वो खासमखास जो लारेंस गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं।
किस किस की हत्याएं हुई

2 जनवरी को हरियाणा के कुरुक्षेत्र इलाके में सचिन बाधवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ी लॉजिस्टिक सपोर्ट देता था। वहीं फर्जी पासपोर्ट का जिम्मा भी उसके पास था, उसका मारा जाना विरोधी गुट अपनी कामयाबी मान रहा है। इसी तरह 30 जनवरी को हरियाणा यमुनानगर में लॉरेंस के शूटर राजन जाट की हत्या कर दी गई। लॉरेंस गैंग का खास गूर्गा राजन एक बड़ा झटका माना जा रहा है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए बड़ा सिक्का माना जाता था।

अलर्ट पर 4 राज्यों की पुलिस

अक्टूबर में पंजाब के गैंगस्टर दीपक मान की सोनीपत में हत्या की गई थी जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने करवाई थी और एक पोस्ट डालकर गोल्डी बराड़ ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। जिसकी हत्या का बदला लेने के लिए बंबीहा गैंग ने राजन की यमुनानगर में हत्या कर दी और सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दे दी। गोल्डी बराड़, लॉरेंस बिश्नोई और देवेंद्र बंबीहा गैंग की लंबे समय से गैंगवार चली आ रही है। सूत्रों के मुताबिक, एक के बाद एक इन हत्याओं के बाद दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब पुलिस अलर्ट पर है, क्योंकि हमला होने के बाद बदला लेना इस गैंग की नियती है और इसीलिए मुखबिरों को अलर्ट किया गया है गैंगस्टर एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं। कहीं बड़ी वारदात की आशंका से कई राज्यों की पुलिस जेल के भीतर बंद गैंगस्टर्स की हर मूवमेंट पर भी नजर रख रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular