Saturday, July 6, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में बाप बेटे पर हुए जानलेवा हमले में गई पिता की...

रोहतक में बाप बेटे पर हुए जानलेवा हमले में गई पिता की जान, 10 पर एससीएसटी के तहत मामला दर्ज

- Advertisment -
- Advertisment -

रोहतक। रोहतक के कच्ची गढ़ी मोहल्ले में घर में घुसकर पिता पुत्र पर बुधवार रात को हुए जानलेवा हमले में पिता बिजेंद्र की जान चली गई थी। बिजेंद्र रेहड़ी संचालक था और उन्हें हमलावरों ने पेट में अंदरूनी चोटें मारी थी। इसके चलते उसकी लिवर और आंत फट गई। अंदर खून जमने से 50 वर्षीय बिजेंद्र ने दम तोड़ दिया। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के दौरान यह खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि पुलिस कई दृष्टिकोण से हत्याकांड की जांच कर रही है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

पुलिस के मुताबिक कच्ची गढ़ी मोहल्ला निवासी अनिल उर्फ अली ने शिकायत दी थी कि पूर्व पार्षद तिलकराज उर्फ खड़का और उसके परिवार और रिश्तेदारों से पुरानी रंजिश है। रंजिश के चलते बुधवार रात करीब डेढ़ बजे नरेन्द्र उर्फ छोटू, राहुल, विक्कू, जीतू, सच्चू, सागर देशवाल, छोटा, कपिल, जीतू अपने चार-पांच साथियों के साथ तिलकराज उर्फ खड़का के साथ मिलकर साजिश रची और उसके परिवार पर हमला कर दिया। घर में वह, छोटे भाई की पत्नी अंजली, उसकी पत्नी वर्षा व छोटे बच्चे मौजूद थे। छोटू व उसके साथी उनको घसीटते हुए गली में ले आए। इसके बाद लात-घूसों से बहुत मारा।

उसके सगे चाचा प्रविन्द्र व उसके लड़के हितेश को भी पीटा। आरोपी उसके पिता बिजेंद्र को अधमरा करके दूसरे मकान में ले गए। 10 मिनट बाद वापस घर के बाहर गली में फेंक कर चले गए। हालत बिगड़ने पर बिजेंद्र को पीजीआई ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि गढ़ी मोहल्ला निवासी बिजेंद्र के शरीर पर बाहरी चोट नहीं थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उसके पेट में आंतरिक चोटें मारी गई हैं। पुलिस आरोपियों को हत्या, हत्या के प्रयास व एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

विजेंद्र के शव का पुलिस ने शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम करा दिया। पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने पुलिस की मौजदूगी में शव का अंतिम संस्कार किया। उधर घायल प्रवेंद्र और हितेश को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही वह घर आ गए। लेकिन उनकी हालत में अधिक सुधार नहीं है। उधर सिटी थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी को उनके ठिकानों पर दबिश भी दी थी, लेकिन घटना के 48 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी। आरोपियों की गिरफ्तारी को चार टीमों का गठन किया गया है। इससे जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

सिटी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने कहा कि विजेंद्र की हत्या और मारपीट के मामले किए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमों का गठन किया जा रहा है। उनके संबंधित ठिकानों पर रात को दबिश दी गई थी, लेकिन एक भी आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हो सका है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular